April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

फॉर्म में वापस आने के लिए जिम्बाब्वे पहुचेंगे विराट कोहली, शतकों का सूखा होगा समाप्त

0
Virat Kohli

IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनको शतक लगाए हुए लगभग 3 सालों से ऊपर का समय होने वाला है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई सीरीज में भी विराट (Virat Kohli) का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. जिसके बाद वेस्टइंडीज दौरे से उन्हें आराम का मौका दिया गया है. हालाँकि अब उनकों लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे विराट कोहली

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम फ़िलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां उन्हें 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. उसके बाद भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करनी है. ख़बरों की माने तो, विराट कोहली (Virat Kohli) को इस दौरे पर युवा टीम इंडिया के साथ भेजा जा सकता है.

भारतीय टीम छह साल बाद जिम्बाब्वे का दौरा कर रही है और इस दौरे में विराट के मौजूद रहने पर सीरीज की अहमियत बढ़ जाएगी. आमतौर पर जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में दर्शकों की रुचि काफी कम रहती है. क्योंकि इन दौरों पर अमूमन भारत की युवा टीम जाती है. ऐसे में अगर इस टीम के साथ विराट मौजूद रहते हैं तो, इस सीरीज की भी अहमियत बढ़ सकती है.

एशिया कप से पहले वापस पाना चाहेंगे अपनी लय

Virat Kohli

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) को छोड़कर भारत के सभी अहम खिलाड़ी खेल रहे हैं. ऐसे में इन सभी खिलाडियों को एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे दौरे पर आराम का मौका दिया जा सकता है. जबकि, एशिया कप से पहले विराट को लय वापस पाने के लिए जिम्बाब्वे भेजा जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स में बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि चयनकर्ता चाहते हैं कि विराट कोहली जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलें और लयन में लौटें. वनडे विराट का पसंदीदा फॉर्मेट है और उनके लय में आने से भारत की टीम और मजबूत होगी. आपको बता दें कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त को होगी. दूसरा मुकाबला 21 और तीसरा 23 अगस्त को खेला जाना है.

यह भी पढ़ें : श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप का आयोजन करने से किया मना, अब इस देश को मिलेगी मेजबानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *