May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत 135 टन से अधिक राहत सामाग्री के साथ तुर्किये पहुंचा भारत का छठा विमान, मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार

0
India sixth plane reached for help after Turkey earthquake

Turkey Earthquake: तुर्किये में भूकंप (Turkey Earthquake) से मचे तबाही के बीच भारत लगातार वहां के लोगों की मदद करने में जुटा हुआ है. भारत सरकार ‘ऑपरेशन दोस्त’ (Operation Dost) के तहत आज (9 फरवरी) राहत सामग्री से भरी छठी फ्लाइट तुर्किये के लिए रवाना किया है. गौरतलब है कि इससे पहले भारत ने तुर्किये की सहायता और बचाव (Turkey Earthquake) के लिए 5 विमानों को रवाना कर चुका है.

विमान में 135 टन से अधिक राहत सामग्री

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S.Jaishankar) ने जानकारी देते हुए कहा, “आज छठा विमान तुर्किए पहुंच गया है. वहां के लोगों की मदद की जा रही है.” रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के छठे विमान 5 C-17 IAF में 250 से अधिक बचाव कर्मी, विशेष उपकरण और 135 टन से अधिक की राहत सामग्री तुर्किये भेजी गई है. भूकंप (Turkey Earthquake) के कारण वहां मलबे में दबे लोगों को निकालने और वहां घायल लोगों को इलाज देने के लिए भारत प्रयास में जुटा हुआ है.

एस जयशंकर ने शेयर की फील्ड अस्पताल की तस्वीरें

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर (S.Jaishankar) ने  तुर्किये भूकंप  (Turkey Earthquake)  के बाद वहां फील्ड अस्पताल की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में डॉक्टर्स घायलों का इलाज करते दिखाई दे रहे हैं.

विदेश मंत्री ने फील्ड अस्पताल की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था कि- “तुर्किये के हटेय में यह फील्ड अस्पताल भूकंप से प्रभावित लोगों का इलाज करेगा. चिकित्सा और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और उपकरणों की हमारी टीम आपात स्थिति का इलाज करने की तैयारी कर रही है.”

मरने वालों की संख्या 19, 000 के पार

Turkey Earthquake

गौरतलब है कि 6 फरवरी 2023 सोमवार को तुर्किये समेत 4 देशों में भूकंप (Turkey Earthquake) के भीषण झटके आए थे. जिससे वहां पर भारी तबाही मचा हुआ है. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बचाव दल अभी भी मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हुई है.

इस शक्तिशाली घातक भूकंप में अब तक तुर्कीये और पड़ोसी सीरिया दोनों देशों में मरने वालों की संख्या 19,000 से अधिक हो गई है. वहीं, 65,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि भूकंप में तुर्किये में 15,000 से अधिक घर और इमारते पूरी तरह से तबाह हो गई हैं.

 

ये भी पढ़ें- जासूसी कांड को लेकर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *