April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने के बाद भावुक हुए केएस भरत, देश के लिए खेलने को बताया गर्व की बात

0
KS Bharat

IND vs AUS: नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. टीम के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के कारण लम्बे समय तक मैदान से दूर रहेंगे. जिसके कारण भरत को अपना डेब्यू करने का मौका मिला.

इसके बाद केएस भरत (KS Bharat) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम तक उनका सफर आसान नहीं रहा. उनके मुताबिक वो काफी तेजी से यहां पर नहीं पहुंचे हैं, बल्कि इसमें काफी समय लगा है.

भारत के लिए खेलना गर्व की बात- केएस भरत

KS Bharat

ऑस्ट्रेलिया के जारी टेस्ट सीरीज के भारतीय टीम ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) और इशान किशन को स्क्वाड में शामिल किया है. टीम मैनेजमेंट ने किशन की बजाय भरत के ऊपर भरोसा जताते हुए उन्हें डेब्यू का मौका दिया. दायें हाथ के बल्लेबाज को अनुभवी चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू कैप सौंपी.

केएस भरत (KS Bharat) ने बीसीसीआई (BCCI) के ऑफिशियल वेबसाइट पर बातचीत के दौरान अपने टेस्ट डेब्यू को लेकर बयान दिया. उन्होंने अपने लिए इसे गर्व का लम्हा बताया और अपने सभी कोचों, दोस्तों और फैमिली का आभार प्रकट किया.

केएस भरत का बयान

KS Bharat

केएस भरत (KS Bharat) ने अपने बयान में कहा कि, “मैंने काफी लंबा सफर तय करके भारत के टेस्ट टीम की ये जर्सी हासिल की है. ये मेरे लिए काफी गर्व का लम्हा है और काफी इमोशंस इसमें शामिल हैं. मेरे अलावा भी कई लोगों का सपना था कि मैं भारत के लिए खेलूं और अच्छा प्रदर्शन करुं.

उन्होंने आगे कहा, “पीछे काफी कड़ी मेहनत हुई है और सालों से मेरे साथी खिलाड़ियों, फैमिली, वाइफ, माता-पिता, दोस्तों और कोचों ने मुझे काफी सपोर्ट किया है. बिना इन लोगों के मैं आज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता. इन लोगों ने मुझे इस बुलंदी तक पहुंचाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है.

आधे कंगारू बल्लेबाज लौटे पवेलियन

KS Bharat

मैच की बात करें तो, टॉस जीतकर मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियन टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए हैं. आपको बता दें कि, इस मैच में भरत (KS Bharat) के अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ करेगी टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत, जाने T20 World Cup 2023 का पूरा कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *