May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पाकिस्तान के खिलाफ करेगी टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत, जाने आज से शुरू हो रहे T20 World Cup 2023 का पूरा कार्यक्रम

0
Women's T20 World Cup 2023

Women’s T20 World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेली जाने वाली अईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आज से हो रही है. विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के इस आठवें संस्करण में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही है.

10 से 26 फरवरी के बीच होने वाले टूर्नामेंट (Women’s T20 World Cup 2023) में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी.

दो अलग-अलग ग्रुप में शामिल है सभी 10 टीमें

Women's T20 World Cup 2023

आगामी वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup 2023) में आठ टीमों ने डायरेक्ट जगह बनाई थी, वहीं बांग्लादेश और आयरलैंड ने क्वालीफ़ायर जीतकर मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है. सभी 10 टीमों को 2 अलग-अलग ग्रुप में विभाजित किया गया है. ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश को शामिल किया गया है. वहीं ग्रुप B में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमों को रखा गया है.

ग्रुप की टॉप-2 टीमें बनाएगी सेमीफाइनल में जगह

Women's T20 World Cup 2023

टूर्नामेंट (Women’s T20 World Cup 2023) में सभी टीमों के बीच पहले ग्रुप मुकाबले होंगे और उसके बाद प्रत्येक ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. वहां से फाइनल का सफर तय होगा. 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा. फाइनल वाले दिन बारिश की स्थिति को देखते हुए 27 फरवरी को रिज़र्व डे घोषित किया गया है. आपको बता दें कि भारत के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी टीम इंडिया

Women's T20 World Cup 2023

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के नेतृत्व में भारतीय टीम (Indian Women’s Cricket Team)अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (INDW vs PAKW) के खिलाफ करेगी. टी20 वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफ़र पूरा किया था. जहाँ उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम इसबार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

Women’s T20 World Cup 2023 का पूरा कार्यक्रम 

तारीख मैच समय (IST)
10 फरवरी दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका रात 10:30 बजे
11 फरवरी वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड शाम 6:30 बजे
11 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड रात 10:30 बजे
12 फरवरी भारत vs पाकिस्तान शाम 6:30 बजे
12 फरवरी बांग्लादेश vs श्रीलंका रात 10:30 बजे
13 फरवरी आयरलैंड vs इंग्लैंड शाम 6:30 बजे
13 फरवरी दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड रात 10:30 बजे
14 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश रात 10:30 बजे
15 फरवरी भारत vs वेस्टइंडीज शाम 6:30 बजे
15 फरवरी पाकिस्तान vs आयरलैंड रात 10:30 बजे
16 फरवरी श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया रात 10:30 बजे
17 फरवरी न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश शाम 6:30 बजे
17 फरवरी वेस्टइंडीज vs आयरलैंड रात 10:30 बजे
18 फरवरी भारत vs इंग्लैंड शाम 6:30 बजे
18 फरवरी दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया रात 10:30 बजे
19 फरवरी पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज शाम 6:30 बजे
19 फरवरी न्यूजीलैंड vs श्रीलंका रात 10:30 बजे
20 फरवरी भारत vs आयरलैंड शाम 6:30 बजे
21 फरवरी इंग्लैंड vs पाकिस्तान शाम 6:30 बजे
21 फरवरी दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश रात 10:30 बजे
23 फरवरी पहला सेमीफाइनल (A1 vs B2) शाम 6:30 बजे
24 फरवरी दूसरा सेमीफाइनल (B1 vs A2) शाम 6:30 बजे
26 फरवरी फाइनल शाम 6:30 बजे

यह भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी ने ट्रैक्टर चलाकर की खेतों की जुताई, सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है विडियो- VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *