May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कांग्रेस पार्टी के इन नेताओं ने ली छत्तीसगढ़ की हार की जिम्मेदारी, लोकसभा चुनाव में जीत की उम्मीद

0
ts_singh

ts_singh

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस छत्तीसगढ़ में चुनाव हार गई। चारों और कांग्रेस हार के बाद जनता के निशाने पर बनी हुई है और एकतरफ कांग्रेस पार्टी है कि अपनी हार का जिम्मेदार कभी किसी नेता के मत्थे ड़ाल रही है तो कभी किसी, अब इन सब पर नेता टीएस सिंहदेव का एक बयान सामने आया है।

“पार्टी की हार का जिम्मेदार मैं हूं”

छत्तीसगढ़ में चुनाव हारने को लेकर पार्टी के सीनियर नेता टीएस सिंहदेव ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार का जिम्मेदार मैं खुद को मानता हूं। उन्होंने कहा कि अभी मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं। मैं आगे भी चुनाव लड़ूंगा और पार्टी के लिए लोगों के बीच जा जाकर काम करूंगा।” वहीं कुमारी शैलजा ने कहा कि “हार के बाद हम निराश जरूर हुए हैं, लेकिन हताश नहीं हुए। हम हार के कारणों की समीक्षा कर रहे हैं। आने वाले चुनावों मे हम लोगों के बीच जाकर मजबूती से काम करेंगे।”

पार्टी हमें जवाबदेही देती है

Also Read:  कम्यूटर चलाना नहीं आता कैसे चलाएंगे देश? लोकसभा अकाउंट का पासवर्ड तक याद नहीं

टीएस सिंह देव से जब पूछा गया कि हार की जिम्मेदारी का पूरा भार अपने ऊपर क्यों ले रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि “सबको लेना चाहिए आखिर हम काम करते हैं, एक पार्टी का स्ट्रक्चर है। पार्टी हमें जवाबदेही देती है। इसलिए जितनी भी जवाबदेही है, उसको लेकर जवाबदार होना चाहिए।”
टीएस सिंह देव ने कहा कि “जवाबदारी से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए। आगे बढ़ना है तो सबसे पहले जवाबदारी लेनी होगी, कमजोरी आई है, तो इसका पूरा निपटारा करके आगे बढ़ेंगे। मैं मैदान नहीं छोड़ूंगा पार्टी के लिए लोगों के बीच रहूंगा। 90 हजार लोगों ने अगर मुझे वोट दिया है तो मैं उन 90 हजार लोगों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हो गया। जिन 90 हजार लोगों ने वोट नहीं दिया उनसे मुझे मिलकर संपर्क करना है कि मुझमें क्या कमी रह गई। उनके प्रति भी मुझे जवाबदार होना है।”

संपर्क करना है कि मुझमें क्या कमी रह गई

कुमारी शैलजा ने कहा- “हम निराश हुए हैं, मगर हताश नहीं, वहीं छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि “पार्टी की मीटिंग में सीनियर नेताओं ने अपनी बातें रखीं। हार के कारणों की समीक्षा की गई। ये बात जरूर है कि हम चुनाव हारे, लेकिन कोई सर्वे या कोई भी एजेंसी हो, सबने कहा था कि हम छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने जा रहे हैं। किसी हद तक ये सही साबित भी हुआ है, क्योंकि हमारा वोटिंग प्रतिशत बरकरार है, वो कम नहीं हुआ है।

हमें विश्वास था कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो काम किया है, जो योजनाएं लेकर आए थे, उससे लोगों का भरोसा जीता। चुनाव हम हारे, सरकार हम नहीं बना पाए हम निराश तो हुए हैं, लेकिन हताश नहीं हुए हैं। हम हार के कारणों की समीक्षा कर रहे हैं। लोगों का विश्वास हमने खोया नहीं है। लोग अभी भी हम पर नजर रखे हैं।”

हम लोकसभा में जीत हासिल करेगें

कुमारी शैलजा ने आगे कहा “हमारे लोगों ने प्रदर्शन भी अच्छा किया है। सभी चीजों को देखते हुए एनालिसिस किया जाएगा। 18 महिलाओं को टिकट दिया गया था, उनमें 11 महिलाएं जीतकर आई हैं। जहां हमें लग रहा है कि कमियां रहीं, उन कमियों को दूर करेंगे। हमारे कार्यकर्ता लोगों के बीच जाएंगे और लोगों का विश्वास हासिल कर आने वाले लोकसभा चुनाव में मजबूती से जीत हासिल करेंगे।

Selja Kumari

इन नेताओं को ठहराया हार का जिम्मेदार

पूर्व कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के लिए टीएस सिंह देव और कुमारी शैलजा को जिम्मेदार ठहराया है। बृहस्पत सिंह ने कहा कि “इन लोगों ने पार्टी हित में कोई काम नहीं किया है। उन्होंनं कहा कि कांग्रेस के खुद अंदर के ही लोगों की वजह से हम छत्तीसगढ़ में चुनाव हारे हैं। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अमित शाह से मुलाकात की थी और अपने ही लोगों के खिलाफ काम करना शुरू कर दिया।”

टीएस सिंह देव कहते थे कि हमने सारे वादे पूरे नहीं किए हैं। कुमारी शैलजा सिर्फ फोटो खिंचवाने छत्तीसगढ़ आती थीं, वे टीएस सिंह देव को हीरो की तरह प्रमोट करने में लगी रहीं। बृहस्पत सिंह ने कहा कि टीएस सिंह देव और कुमारी शैलजा ने सिर्फ छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का काम किया है।

Brihaspati Singh

 

Also Read: लोकसभा से निष्कासित हुईं Mahua Moitra, विपक्ष ने किया संसद में हंगामा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *