वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, केएल राहुल की हुई वापसी, विराट रहेंगे बाहर

IND vs WI T20: इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम आज लॉर्ड्स के मैदान पर 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी. इस दौरे के समाप्त होने के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है. जिसके लिए गुरूवार को चयनकर्ताओं ने टी20 सीरीज (IND vs WI T20) के लिए 18 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.
विराट कोहली-जसप्रीत बुमराह को मिला आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की इस टी20 सीरीज (IND vs WI T20) में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया हैं. विराट और बुमराह को आराम दिए जाने की चर्चा पहले से ही चल रही है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं.
जबकि आयरलैंड दौरे पर और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम का हिस्सा रहे विश्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन को नजरअंदाज किया गया है. पिछले 3 टी20 सीरीज से लगातार टीम का हिस्सा बने हुए युवा स्पीडस्टर उमरान मलिक को भी जगह नहीं दी गयी है. इस 18 सदस्यीय इस टीम में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि, दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की एकबार फिर से टी20 की टीम में वापसी हुई है.
केएल राहुल और कुलदीप यादव भी है टीम में शामिल
वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI T20) के लिए चुनी गयी इस टीम में इंजरी से उभर रहे टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है. हालाँकि, इसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा. जबकि, आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को होगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
*केएल राहुल और कुलदीप यादव को शामिल करना फिटनेस पर निर्भर करता है.