Hamid Ansari

Hamid Ansari News: भारत में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. बता दें कि पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा (Nusrat Mirza) आईएसआई का जासूस निकला है. उसने भारत से जानकारियां जुटाकर आईएसआई चीफ तक पहुंचाई है. एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर पत्रकार नुसरत ने इस बात का खुलासा किया है, जिसके बाद से भारत में सनसनी मच गई है. लेकिन अब इस दावे पर हामिद अंसारी ने अपनी सफाई दी है.

पूर्व उपराष्ट्रपति ने दी सफाई

Hamid Ansari
Hamid Ansari

पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा (Nusrat Mirza) से मिलने के दावे पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari) ने कहा कि,

‘पाकिस्तानी पत्रकार को न तो उन्होंने बुलाया और न ही कभी मिले हैं.’

उन्होंने (Hamid Ansari) आरोप लगाया कि मीडिया के एक धड़े में झूठ फैलाया जा रहा है और इसमें बीजेपी के प्रवक्ता भी शामिल हैं. अंसारी ने जारी बयान में कहा है,

‘बतौर भारत के उपराष्ट्रपति विदेशी मेहमानों को बुलाने का फैसला उस समय की सरकार का था. सरकार की सलाह पर विदेश मंत्रालय के जरिए मेहमानों को बुलाया जाता है.’

बीजेपी ने लगाए कई आरोप

Nusrat Mirza
Nusrat Mirza

बीजेपी ने अंसारी (Hamid Ansari) पर आरोप लगाया है,

‘उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को अपने कार्यकाल में 5 बार न्योता देकर भारत बुलाया था और उनके साथ खुफिया जानकारी साझा की थी व वह उनसे आतंकवाद पर एक कॉन्फ्रेंस में और ईरान में भारत का राजूदत रहने के दौरान मिले थे तथा उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ विश्वासघात किया है.’

हामिद की सफाई, कभी नहीं मिला

Hamid Ansari
Hamid Ansari

अंसारी (Hamid Ansari) ने अपने बयान में कहा कि, मैंने 11 दिसंबर 2010 को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ जूरिस्ट ऑन इंटरनेशनल टेरेरिज्म एंड ह्यमून राइट्स का उद्घाटन किया था. आम तौर पर ऐसे कॉन्फ्रेंस में मेहमानों की लिस्ट आयोजक तैयार करते हैं. मैंने कभी मिर्जा को नहीं बुलाया और न ही उससे मिला.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *