पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का एलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने वाले खिलाड़ी को भी मिली जगह

SL vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली पारी की शानदार जीत के बाद श्रीलंकन क्रिकेट टीम को अब पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसके लिए उन्होंने गुरूवार को 18 खिलाड़ियों वाली अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं. श्रीलंका ने अपनी इस टीम में स्पिन गेंदबाजों को सबसे ज्यादा तरजीह दी है. सीरीज (SL vs PAK) की शुरुआत शनिवार से गॉल के मैदान पर होगी. जबकि, दूसरा मुकाबला इस महीने के अंत में कोलंबो में खेला जाएगा.
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
श्रीलंका ने अपनी इस टीम में ऑलराउंडर धनंजय डिसिल्वा, तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो और स्पिनर जेफरी वेंडरसे को टीम में फिर से जगह दी है. ये तीनों ही खिलाड़ी कोरोना के संपर्क में आने के बाद ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेली गयी दुसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हो पाए थे. वही, बीच मैच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले ओपनर बल्लेबाज पथुम निशंका भी टीम में शामिल है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू ही मैच में 12 विकेट झटक कर श्रीलंका को एक एतिहासिक जीत दिलाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या को भी इस सीरीज (SL vs PAK) के लिए टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा श्रीलंका की टीम में बतौर स्पिनर महीश थीक्षणा, रमेश मेंडिस और लेफ्ट आर्मर प्रवीण जयविक्रमा का विकल्प भी मौजूद रहेगा.
पाकिस्तान सीरीज के लिए चुनी गयी श्रीलंकन टीम
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसंका, ओशादा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, धनंजया डिसिल्वा, कामिंडू मेंडिस, निरोशन डिकवेला, दिनेश चांदीमल, रमेश मेंडिस, महेश थीक्षणा, कसुन रजिथा, विश्वा फर्नांडो, असिथा, दिलशान मदुशंका, प्रभात जयसूर्या, दुनिथ वेलालेज और जेफरी वेंडरसे.
यह भी पढ़ें : ओवल की तरह लॉर्ड्स में भी होगी विकेटों की पतझड़ ? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल