पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने करवाया फोटोशूट, बिना किसी फ़िक्र के मस्ती करते नजर आये खिलाड़ी-VIDEO

Asia Cup 2022: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ ही आज एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत हो जायेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत रविवार को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने फोटोशूट में हिस्सा लिया. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी काफी बेफ्रिक अंदाज में मस्ती करते हुए नजर आए. जिसका एक विडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
मस्ती करते नजर आये भारतीय खिलाड़ी
Laughter, camera, some games and more….
Behind the scenes from #TeamIndia's headshots session ahead of #AsiaCup2022 📽️📽️ pic.twitter.com/go8nuPWBbg
— BCCI (@BCCI) August 26, 2022
Asia Cup 2022: बीसीसीआई के द्वारा शेयर किए गए 35 सेकंड के विडियो मे टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा मस्ती में नाचते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि भारतीय कप्तान रोहित, सूर्यकुमार यादव के साथ टेबल फुटबॉल खेलते हुए समय बिता रहे हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक एक साथ फोटोशूट में हिस्सा ले रहे हैं. इनके अलावा दीपक हूडा, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार भी फोटोशूट में नजर आए हैं.
पाकिस्तान से लेना चाहेगी पिछली हार का बदला
भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग 10 महीनों के बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों की भिडंत टी20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में हुई थी. जहाँ भारतीय टीम को 10 विकेट की एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले में पिछली हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी.
बात एशिया कप (Asia Cup 2022) की करें तो, दोनों टीमें आपस में कुल 13 बार भिड़ी हैं, जिसमें भारत ने आठ मैच जीते हैं जबकि पांच में उन्हें हार झेलनी पड़ी है. इसके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है. वहीं अगर खिताब की बात करें तो भारत ने सर्वाधिक सात जबकि पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप जीता है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने को तैयार है रोहित शर्मा, विराट के ख़ास रिकॉर्ड को करेंगे अपने नाम