Asia Cup 2022: शनिवार, 27 अगस्त यानी कि आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ ही एशिया कप 2022 की शुरुआत हो जायेगी. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला रविवार को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका रहेगा. इस मैच में जीत हासिल करते ही रोहित (Rohit Sharma) बतौर कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
रोहित शर्मा करेंगे विराट के रिकॉर्ड की बराबरी
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट कोहली ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया का नियमित कप्तान बनाया गया. कोहली ने कुल 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की. जिसमे टीम को 30 मुकाबलों में जीत हासिल हुई. विराट के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से रोहित शर्मा मात्र एक जीत दूर है.

ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया जीत दर्ज कर पाने में कामयाब होती है तो रोहित (Rohit Sharma) मात्र 36 मैचों में विराट के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड फिलहाल पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने 72 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें से उन्होंने 41 में जीत अपने नाम की है.
6 टीमों के बीच खेला जाएगा मुकाबला
इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है. जिन्हें 2 अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम है. ग्रुप स्टेज में सभी टीमों को 2-2 मुकाबले ही खेलने है. उसके बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमे दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमे हिस्सा लेगी. इस स्टेज पर राउंड रॉबिन के आधार पर एक टीम को अन्य तीन टीमों के खिलाफ 1-1 मैच खेलना होगा.
यह भी पढ़ें : श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आज खेला जाएगा एशिया कप का पहला मुकाबला, जानें कहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण