इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, जोड़ीदार गब्बर के साथ मैदान पर दिखेंगे कप्तान रोहित

IND vs ENG: आज से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है. जिसकी शुरुआत 7 जुलाई से जबकि इसका समापन 17 जुलाई को होगी. भारतीय चयन समिति ने इस सीरीज (IND vs ENG) के लिए गुरूवार रात को टीम का एलान कर दिया है. कोरोना की चपेट के कारण टेस्ट मैच मिस करने जा रहे कप्तान रोहित शर्मा की बतौर कप्तान लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वापसी हुई है.
सीनियर खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी
दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ खेली गयी टी20 सीरीज के दौरान आराम का मौका दिए जाने के बाद इस सीरीज (IND vs ENG) के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. इनके अलावा शिखर धवन को वनडे टीम में शामिल किया गया है.
आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले युवा स्पीडस्टार उमरान मालिक को टी20 की टीम में रखा गया है. जबकि आईपीएल में अपनी कमाल की गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले बाएं हाथ के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को वनडे की टीम में शामिल किया गया है.
पहले टी20 का हिस्सा नहीं होंगे सीनियर खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट 1-5 जुलाई से बर्मिंघम में आयोजित किया जाना है, जबकि इंग्लैंड सीरीज का पहला T20I केवल दो दिन बाद, 7 जुलाई को साउथैम्पटन के एजेस बाउल में होगा. ऐसे में टेस्ट मैच में खेल रहे खिलाड़ियों को इतनी जल्दी टी20 के मोड में आना काफी मुश्किल है. जिसके कारण पहले मैच में आयरलैंड दौरे पर गयी टीम को ही मौका दिया गया है. जबकि टीम के बाकी सीनियर खिलाड़ी दूसरे टी20 मैच (IND vs ENG) में टीम के साथ जुड़ेंगे.
पहले T20I के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दूसरे और तीसरे T20I के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.
3 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.