IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जाने वाले एकमात्र ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले को शुरू होने में अब चंद घंटे बाकी रह गए हैं. 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के शुरूआती 4 मुकाबले पिछले साल खेले गए थे. पांचवे मुकाबले से पहले भारतीय खेमे में कोरोना की एंट्री के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने की हरसंभव कोशिश करेगी.

बुमराह संभालेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

IND vs ENG

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोरोना की चपेट में आने के कारण इस मैच (IND vs ENG) का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. जिसके बाद उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को पहली बार भारतीय टीम को लीड करने का मौका मिला है. पिछले साल खेली गयी इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे.

दूसरी तरफ पिछले साल के मुकाबले इंग्लिश टीम की भी तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है. टीम की कप्तानी जो रुट की जगह बेन स्टोक्स संभाल रहे हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज में उन्होंने 3-0 से जीत हासिल की है.

जानिए कैसा रहेगा पिच का हाल?

IND vs ENG

बर्मिंघम के इस पिच पर खेल के पहले दिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. जिसके कारण दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की और देखेगी. हालाँकि खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा. वैसे-वैसे पिच बल्लेबाजों के लिए आसान होती जायेगी. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 308 है. हालाँकि पिछले रिकार्ड्स पर नजर डाला जाए तो यहाँ तेज गेंदबाजों का हमेशा से बोलबाला रहा है.

बारिश डाल सकती है खलल

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली इस मुकाबले के पहले 3 दिनों में बारिश की काफी संभावना है. पहले दिन जहां 71 प्रतिशत बारिश की संभावना है तो दूसरे दिन यह बढ़कर 79 प्रतिशत हो रही है. तीसरे दिन फैंस को ज्‍यादा अच्‍छा खेल देखने को मिल सकता है, जहां 42 प्रतिशत बारिश की संभावना है. जबकि अंतिम दोनों दिन बारिश की संभावना नहीं के बराबर है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *