बाबर आजम को पीछे छोड़ रैंकिंग में दुसरे स्थान पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव, अब रिजवान की है बारी

ICC T20 Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गयी तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी उन्होंने अपने बल्ले से काफी धूम मचाया. जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में मिला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले सूर्या रैंकिंग में तीसरे पायदान पर थे. लेकिन, अब वो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए दुसरे स्थान पर पहुँच गए हैं.
सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम को छोड़ा पीछे
आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में सूर्यकुमार यादव पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए दुसरे स्थान पर पहुँच गए हैं. सूर्या के नाम अब रैंकिंग में कुल 801 प्वाइंट्स हो गए हैं. जबकि, बाबर के 799 अंक है. सूर्या अब केवल पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से पीछे हैं. रिजवान 861 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर बरकरार है. लिस्ट में चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के एडन मारक्रम हैं.
इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
भारत के खिलाफ खेली गयी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने भी शानदार बल्लेबाजी की. जिसके बाद अब वो आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में 707 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर हैं. वही, बात अगर ऑलराउंडर्स की करें तो, यहाँ भी काफी बड़ा फेरबदल हुआ है. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं, जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम की हुई घोषणा, दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी