May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जन विश्वास दिवस में शिकायतों को हल करने में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : एसीईओ

0
Greater Noida Development Authority

Greater Noida Development Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिया है कि जन विश्वास दिवस में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। इसमें लापरवाही न करें। हर सप्ताह इन शिकायतों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में किया जा सकता है, उन शिकायतों को अगले जन विश्वास दिवस से पहले निस्तारित कर दें। उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि शिकायतकर्ता को दोबारा जन विश्वास दिवस में न आना पड़े।

एसीईओ ने दिए अधिकारियों को निर्देश

Greater Noida Development Authority

दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) की तरफ से हर मंगलवार को जन विश्वास दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मंगलवार एसीईओ प्रेरणा शर्मा व अमनदीप डुली ने जन शिकायतों पर सुनवाई की। इसमें अतिक्रमण, किसानों को आवासीय भूखंड , आवंटित प्लॉटों पर पजेशन न मिलने आदि शिकायतें आईं, जिनको शीघ्र हल करने के लिए एसीईओ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

जन विश्वास दिवस में ओएसडी संतोष कुमार, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम प्रॉपर्टी आरके देव, प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव,  एसडीएम शरद पाल व जितेंद्र गौतम,  वरिष्ठ प्रबंधक अनिल जौहरी व कपिल सिंह, वर्क सर्किल एक व तीन के प्रभारी चेतराम सिंह आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : दीवार गिरने के मामले में बिल्डर व एओए को नोटिस जारी, लोगों में डर का माहौल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *