April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

PFI को Ban करने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा-मन की बात करने वाले हर मुसलमान की हो सकती है गिरफ्तारी

0
Asaduddin Owaisi Yogi Adityanath

Asaduddin Owaisi On PFI Ban: केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर बड़ा एक्शन लेते हुए 5 साल के लिए बैन कर दिया है. गृह मंत्रालय ने पीएफआई के साथ उसके अन्य 8 सहयोगी संगठनों को भी बैन किया है. सुबह से इस फैसले पर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. वहीं, अब केंद्र सरकार के इस फैसल पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कड़ी आपत्ती जताई है. ओवैसी ने कहा कि ‘अपराध करने वाले कुछ लोगों के गलत काम का ये मतलब नहीं कि संगठन को ही बैन कर दिया जाए.’

हर मुसलमान पर बैन है- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सरकार के इस फैसले को खतरनाक बताया है. ‘ओवैसी ने आगे कहा कि- ये हर उस मुसलमान पर बैन है जो अपने मन की बात कहना चाहता है. भारत के इस काले कानून, यूएपीए के तहत अब हर मुस्लिम युवा को पीएफआई पैम्फलेट के साथ गिरफ्तार किया जाएगा.’ उन्होने कहा कि- ‘मैंने यूएपीए का विरोध किया है और यूएपीए के तहत सभी कार्यों का हमेशा विरोध करूंगा. ओवैसी बोले, ये बैन स्वतंत्रता के सिद्धांत का उल्लंघन करता है जो संविधान के बुनियादी ढांचे का हिस्सा है.’

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आगे सवाल करते हुए कहा कि- ‘पीएफआई पर बैन लगाया गया लेकिन खाजा अजमेरी बम धमाकों के दोषियों से जुड़े संगठन नहीं बैन हुए. ऐसा क्यों? सरकार ने दक्षिणपंथी बहुसंख्यक संगठनों पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया?’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही थी ये बात

वहीं, केंद्र सरकार के इस फैसले (PFI Ban) का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए खतरा बने संगठन एवं व्यक्ति स्वीकार्य नहीं हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) और उसके अनुषांगिक संगठनों पर लगाया गया प्रतिबंध सराहनीय एवं स्वागत योग्य है. यह ‘नया भारत’ है, यहां आतंकी, आपराधिक और राष्ट्र की एकता व अखंडता तथा सुरक्षा के लिए खतरा बने संगठन एवं व्यक्ति स्वीकार्य नहीं.”

ये भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी ने कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, 4 फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ाने के साथ दिसंबर तक फ्री में राशन देने का किया ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *