PM नरेंद्र मोदी ने कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, 4 फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ाने के साथ दिसंबर तक फ्री में राशन देने का किया ऐलान

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को त्योहारों के मौके पर बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ता) को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ पीएम ने राशन कार्ड धारकों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है.
4 फीसदी बढ़ाया मंहगाई भत्ता
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ता में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फिसदी से बढ़कर 38 फीसदी का डीए दिया जाएगा. ये बढ़ोतरी जुलाई से लेकर दिसंबर 2022 के लिए मान्य होगा. जिसके तहत कर्मचारियों को अक्टूबर के वेतन के साथ में नए महंगाई भत्ते का पूरा पेमेंट मिलेगा. वहीं, इसके अलावा अक्टूबर के महीने में कर्मचारियों को उनका पिछले 3 महीने का सारा एरियर भी दिया जाएगा.
दिसंबर तक मुफ्त मिलेगा राशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राशन कार्ड धारकों के लिए भी एक ऐलान किया है. दरअसल कैबिनेट मीटिंग में पीएम ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके तहत सभी कार्ड धारकों को दिसंबर तक फ्री में राशन दिया जाएगा. बता दें कि इस योजना को कोविड संक्रमण काल के दौरान अप्रैल 2022 में शुरु किया गया था. जिसे अब इस साल के अंत तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
योजना पर अब तक 3.40 लाख करोड़ खर्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इस फैसले से देश के करीब 80 करोड़ लोगों को सीधे लाभ मिलेगा. सरकार की इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए स्टॉक पोजीशन की पिछले दिनों समीक्षा की गई थी. बता दें कि इस योजना (PMGKAY) के तहत सरकार ने अब तक 3.40 लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. योजना के तहत राशन कार्ड धारको को प्रति यूनिट के हिसाब से 5 किलो राशन मुहैया कराया जाता है. वहीं, इसके साथ ही 1 किलो चना, 1 लीटर रिफाइन, और चीनी भी दिया जाता है.