वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम की हुई घोषणा, दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी

AUS vs WI: टी20 क्रिकेट की मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के ऊपर अपने घर में खिताब बचाने का दवाब रहेगा. उससे पहले एरोन फिंच की टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी हुई है. भारत के खिलाफ एक रोमांचक सीरीज में 2-1 से हार झेलने के बाद अब ऑस्ट्रेलियन टीम 2 मैचों की टी20 सीरीज में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज (AUS vs WI) से भिड़ेंगी. दोनों मुकाबले क्वींसलैंड में खेले जायेंगे. जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया है.
बड़े खिलाड़ियों की हुई वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज (AUS vs WI) के लिए दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श की टीम में वापसी हुई है. ये चारों ही खिलाड़ी भारत के दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी टीम का हिस्सा है.
वार्नर को आराम का मौका दिया गया था. जबकि, स्टार्क, मार्श और स्टोइनिस इंजरी के कारण दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं हो पाए थे. तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर को इस सीरीज में आराम का मौका दिया गया है.
कैमरन ग्रीन को एक और मौका
डेविड वार्नर की गैरमौजूदिगी में भारत दौरे पर युवा बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने टीम के लिए पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी संभाली और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ (AUS vs WI) भी टीम में मौका दिया गया हैं. हालाँकि, ग्रीन वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है. आपको बता दे कि, वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ भी 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है
एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), सीन एबॉट, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, और एडम जैम्पा
यह भी पढ़ें : चार महीनों में साउथ अफ्रीका से दूसरी बार भिड़ेगा भारत, यहाँ जानिए, शेड्यूल, हेड टू हेड आंकडें और संभावित-11