चार महीनों में साउथ अफ्रीका से दूसरी बार भिड़ेगा भारत, यहाँ जानिए, शेड्यूल, हेड टू हेड आंकडें और संभावित-11

IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली 2-1 की जीत के बाद अब भारतीय टीम के सामने साउथ अफ्रीकन टीम की चुनौती है. जिसकी शुरुआत 28 सितम्बर से होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अब एक महीने से भी कम समय का वक़्त बाकी रह गया है. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह आखिरी टी20 सीरीज होगी. ऐसे में इस सीरीज (IND vs SA) में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मैदान पर उतरेगी.
चार महीनों में दूसरी टी20 सीरीज
साउथ अफ्रीकन टीम 4 महीनो के अंदर दूसरी बार भारतीय सरजमीं पर टी20 सीरीज खेलने के लिए पहुंची है. इससे पहले जून महीने में दोनों टीमों के बीच (IND vs SA) 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गयी. जिसमे दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते थे. एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. हालाँकि इस बार टी20 (IND vs SA) के अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है.
जानिए, क्या कहते हैं हेड टू हेड आंकडें ?
दोनों (IND vs SA) टीमों के बीच मैचों के हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 20 मैच खेले गए हैं. इनमें से 11 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. वहीं, आठ मुकाबले दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा है. एक मैच में नतीजा नहीं निकला.
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल
पहला T20I- 28 सितंबर, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरूवनंतपुरम
दूसरा T20I- 2 अक्टूबर, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी
तीसरा T20I- 4 अक्टूबर, होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर
पहला वनडे- 6 अक्टूबर, इकाना स्टेडियम लखनऊ
दूसरा वनडे- 9 अक्टूबर, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम
तीसरा वनडे- 11 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली
दोनों टीमों का स्क्वाड कुछ इस प्रकार है
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), ब्योर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन, एंडिले फेहलुकवायो.
पहल मैच में कूच ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, एंदिले फेलुकवायो / ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी
यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण स्टार ऑलराउंडर टीम से बाहर