Ban on PFI: पीएफआई पर लगा 5 साल का प्रतिबंध, ऑपरेशन गजवा-ए-हिंद और देश को गृह युद्ध में झोंकने की थी साजिश

Ban on PFI: गृह मंत्रालय ने पीएफआई पर 5 साल के लिए बैन लगा दिया है. बता दें कि यह कार्रवाई गृह मंत्रालय ने पीएफआई के देश विरोधी गतिविधियों और आतंकी टेरर फंडिंग से जुड़े मामले को लेकर की है. पिछले कुछ दिनों से जांच एजेंसियों ने देश के कई राज्यों में पीएफआई के कई ठिकानों (Ban on PFI) पर छापेमारी की थी. इस दौरान करीब 350 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गृहमंत्रालय ने लिया एक्शन
बता दें कि जांच एजेंसियों ने 22 सितंबर और 27 सितंबर को देश के कई हिस्सों में पीएफआई के ठिकानों पर रेड की थी. इस दौरान 22 सितंबर को 106 और 27 सितंबर को 247 कैडर को गिरफ्तार किया था. इस दौरान उनके ठिकानों से देशविरोधी और आतंकी गतिविधि और नफरत फैलाने वाले समान बरामद (Ban on PFI) किए गए थे. इन सभी सबूतों की जांच एजेंसियों ने मंगलवार की रात गहनता से जांच-पड़ताल की. जिसके बाद गृहमंत्राल से पीएफआई पर बैन लगाने की मांग की. जिसपर गृहमंत्रालय ने एक्शन लेते हुए संगठन पर 5 साल के लिए बैन लगा दिया.
लोगों को किया जाता था गुमराह
बता दें छापेमारी में कि जांच एजेंसी NIA, ATS और स्टेट पुलिस को PFI के खिलाफ कई सारे सबूत मिले थे. जिसमें कई चौकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. खबरों के अनुसार पीएफआई संगठन में शामिल होने वाले लोगों को गुमराह करने का काम करता था. जिनका इस्तेमाल कर वह देश को सिविल वॉर में झोंकना, हिंदुस्तान में इस्लामिक शासन लागू करना और 2047 तक ऑपरेशन गजवा-ए-हिंद को पूरा कर लेना जैसी बातें सामने आई हैं. इन सभी चीजों को देखते हुए गृहमंत्रालय ने इस संगठन को 5 साल के लिए बैन (Ban on PFI) किया है.
प्रतिबंध लगने पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगियों पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
#PFI के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी को बधाई। pic.twitter.com/7RgCxEmR6Q
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) September 28, 2022
पीएफआई के बैन पर बीजेपी के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने ट्वीट करते हुए पीएफआई पर बैन के लिए गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है. मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगियों पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. पीएफआई के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई.”
भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा PFI पर प्रतिबंध का स्वागत करता हूँ,राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का पर्याय एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा बन चुका था PFI,राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाला है यह फ़ैसला!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 28, 2022
BYE BYE PFI pic.twitter.com/aD4kfwCvsu
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 28, 2022
राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके अनुषांगिक संगठनों पर लगाया गया प्रतिबंध सराहनीय एवं स्वागत योग्य है।
यह 'नया भारत' है, यहां आतंकी, आपराधिक और राष्ट्र की एकता व अखंडता तथा सुरक्षा के लिए खतरा बने संगठन एवं व्यक्ति स्वीकार्य नहीं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 28, 2022