May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“मैं ट्रॉफी जीतकर एक साल और खेलूंगा”, एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

0
MS Dhoni

Suresh Raina on MS Dhoni Retirement : IPL 2023 का महासंग्राम अब अपने आखिरी दौर में पहुँच गया है. लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से लेकर अब तक सबसे ज्यादा चर्चा का जो केंद्र बना हुआ है, वो यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे या वो अगले सीजन में भी खेलते हुए दिखाई देंगे.

वहीं अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई सालों तक खेलने वाले और एम एस धोनी के करीबी मित्रों में से एक दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बड़ा खुलासा किया है.

चेन्नई को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे थे रैना

MS Dhoni

चेपॉक स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए चेन्नई के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना भी स्टेडियम पहुंचे थे.

मैच के बाद रैना अपने पूर्व कप्तान और खास दोस्त एमएस धोनी (MS Dhoni) से मुलाकात करने के लिए मैदान पर पहुंचे, जहां दोनों दिग्गज हाथों में हाथ डाले साथ में घूमते दिखाई दिए. जिसके बाद ही रैना ने इस बात का खुलासा किया कि इस मुलाक़ात के दौरान धोनी ने अपने संन्यास के बारे में उनसे क्या कहा.

धोनी के संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा

MS Dhoni

धोनी (MS Dhoni) ने रैना से मुलाक़ात के दौरान अपने संन्यास को लेकर भी बातचीत की. जिसका अब उन्होंने खुलासा किया है. जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान रैना ने बताया कि धोनी कब संन्यास लेने वाले हैं. रैना के मुताबिक धोनी ने कहा “मैं ट्रॉफी जीतकर एक साल और खेलूंगा.”

आपको बता दें कि सुरेश रैना के इस बयान के काफी बड़े मायने हैं. क्योंकि सबको ऐसा लग रहा था कि ये एम एस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी आईपीएल सीजन है. हालांकि रैना के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि धोनी अब अगले साल भी खेलने वाले हैं. वहीं धोनी ने खुद कहा था कि उन्होंने अभी तक संन्यास का फैसला नहीं किया है.

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर हुए पूरे सीजन से बाहर, आरसीबी के इस गेंदबाज को मिली जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *