May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली एनसीआर की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

0
Ghaziabad Kanpur Corridor

Ghaziabad Kanpur Corridor : उत्तर प्रदेश के सबसे व्यस्त शहरो में से एक गाजियाबाद को दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे और रैपिड रेल के बाद अब एक और बड़ा प्रोजेक्ट मिलने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख औद्योगिक शहरों को जोड़ने वाले नए कॉरिडोर (Ghaziabad Kanpur Corridor) को केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है.

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद गाजियाबाद और कानपुर के बीच की दूरी महज 3 घंटे में सिमट जाएगी। एक्सप्रेसवे नौ प्रमुख जिलों से होकर गुजरेगा. इसमें गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर शामिल होंगे.

इसी साल शुरू होगा काम

Ghaziabad Kanpur Corridor

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इस एक्‍सप्रेसवे (Ghaziabad Kanpur Corridor) के निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट (DPR) मांगा है, जिस पर इसी साल काम शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है कि मई के अंतिम तक इसकी DPR जमा भी हो जाएगी.

गाजियाबाद-कानपुर एक्‍सप्रेसवे बनने के बाद यूपी और दिल्‍ली एनसीआर (Delhi NCR) की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. DPR मिलते ही सड़क मंत्रालय इस प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दे। इस पर काम शुरू हो जाएगा. प्रोजेक्‍ट को साल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्‍य अभी से बना लिया गया है.

गाजियाबाद से कानपुर…आधा हो जाएगा समय

Ghaziabad Kanpur Corridor

यह एक्‍सप्रेसवे (Ghaziabad Kanpur Corridor) यूपी के दो बड़े औद्योगिक शहरों के बीच का ट्रैवल समय घटाकर आधा कर देगा. अभी गाजियाबाद से कानपुर जाने में अगर यमुना एक्‍सप्रेसवे से जाते हैं तो करीब 6 घंटे का समय लगता है. वहीं, राष्‍ट्रीय राजमार्ग-9 (NH-9) के जरिये करीब 8 घंटे का समय लगता है. लेकिन, नए एक्‍सप्रेसवे के निर्माण के बाद यह समय घटकर 3 घंटे हो जाएगा. यह एक्‍सप्रेसवे इकोनॉमिक कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा.

380 किलोमीटर का एक्‍सप्रेसवे, 120 की स्‍पीड

Ghaziabad Kanpur Corridor

आपको बता दें कि सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सितंबर, 2019 में ही इस इकोनॉमिक कॉरिडोर को बनाने की घोषणाा की थी. 380 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेसवे (Ghaziabad Kanpur Corridor) को ग्रीनफील्‍ड कंस्‍ट्रक्‍शन के रूप में बनाया जाना है. इस एक्‍सप्रेस को पहले 4 लेन बनाया जाएगा और फिर 6 लेन तक विकसित किया जाएगा. इसमें अंडरपास और पानी निकलने के लिए पुलिया का निर्माण भी कराया जाएगा.

9 जिलों से गुजरेगा एक्‍सप्रेसवे

Ghaziabad Kanpur Corridor

गाजियाबाद-कानपुर एक्‍सप्रेसवे (Ghaziabad Kanpur Corridor) का फायदा यूपी के 9 जिलों को मिलेगा. इसमें हापुड़, बुलंदरशहर, अलीगढ़, कासगंज, फरूखाबाद, कन्‍नौज और उन्‍नाव भी शामिल हैं. इतना ही नहीं राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा और गुरुग्राम के साथ दिल्‍ली के लोगों को भी इस एक्‍सप्रेसवे का फायदा मिलेगा. इसका निर्माण 2023 में पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण जल्‍द शुरू किया जाएगा. इसका निर्माण पूरा होने में करीब 2 साल का समय लगेगा.

यह भी पढ़ें : अनुपम खेर ने फिल्म The Kerala Story को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *