May 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

धरने पर बैठे पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, दायर की गई याचिका को किया बंद

0
Wrestlers Protest

Wrestlers Protest : WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ पिछले कई दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों (Wrestlers Protest) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने आज 3 महिला पहलवानों द्वारा दायर की गई याचिका को ये नोट करने के बाद बंद कर दिया कि दिल्ली पुलिस ने ‘भारतीय कुश्ती संघ (WFI)’ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका

Wrestlers Protest

Wrestlers Protest : मुख्य न्यायाधीश DY चंद्रचूड़, जस्टिस PS नरसिम्हा और जस्टिस JB पार्डीवाला की पीठ ने ये कहते हुए इस मामले पर सुनवाई बंद कर दी कि FIR दर्ज करने के लिए याचिका दायर की गई थी और अब जब ये हो गया है,तो प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
अब आप इसके लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाये। बंद करने के साथ साथ आगे किसी भी प्रकार की शिकायत या माँग के लिए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष जाने की सलाह भी दी है।

हाई कोर्ट जाने की दी सलाह

Wrestlers Protest

Wrestlers Protest : पहलवानों की तरफ से पेश वकील नरेंद्र हुड्डा ने पूरी जाँच प्रक्रिया की निगरानी करने का अनुरोध सुप्रीम कोर्ट से किया, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने इसे नकारते हुए कहा कि अन्य मुद्दों के लिए दिल्ली हाईकोर्ट या मजिस्ट्रेट के समक्ष जाइए। दिल्ली पुलिस ने न सिर्फ पीड़िताओं का बयान दर्ज किया है, बल्कि उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की है।

पहलवानों ने की मेडल लौटाने की घोषणा

Wrestlers Protest

उधर प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अब अपने मेडल्स लौटाने की भी घोषणा कर दी है। बजरंग पूनिया ने कहा कि अगर पहलवानों के साथ ऐसा ही व्यवहार होता रहा तो फिर हमे इन मेडल्स का क्या करेंगे?  उन्होंने कहा कि इससे अच्छा है कि हम इन मेडल्स को लौटा कर एक सामान्य ज़िन्दगी जिएँ।

उन्होंने सारे मेडल्स और अवॉर्ड्स भारत सरकार को लौटाने की घोषणा कर डाली। पहलवानों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उन्हें बुलाने की माँग की और कहा कि ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है। उन्होंने IT सेल पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया।

दिल्ली की सीमाओं पर जारी किया गया अलर्ट

एक वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में जाँच आगे बढ़ रही है। उधर दिल्ली की सीमाओं पर फिर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी सीमावर्ती जिलों के DCP को निर्देश दिया गया है कि वो विष सतर्कता बरतें। सेन्ट्रल दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़कों पर सख्त निगरानी रखने को कहा गया है। कई जगहों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं।
सूत्रों से खबर मिली है कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने पहुँच सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ पहलवान WFI के अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पिछले कई दिनों से धरने (Wrestlers Protest) पर बैठे हैं और इस धरने में कई विपक्ष की पार्टियां उन्हें अपना समर्थन देने भी पहुँच रहीं हैं।
यह भी पढ़ें : “The Kerala Story” की स्क्रीनिंग पर भड़का ये छात्र संगठन, आरएसएस को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *