May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया बड़ा खुलासा, पंजाब के खिलाफ मैच के बाद कही ये बात…

0
MS Dhoni

भारत (Indian Cricket Team) के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे लगभग 4 वर्ष पूरे हो गए हैं. हालांकि धोनी अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं. धोनी अब 41 साल के हो चुके है. ऐसे में आईपीएल 2023 (IPL 2023) में एम एस धोनी (MS Dhoni) का संन्यास एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस सीजन के बाद धोनी संन्यास ले लेंगे या आगे भी फैन्स को उनको खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा?, इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वही अब इसको लेकर चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने एक बड़ा खुलासा किया है.

धोनी के संन्यास को लेकर लगाए जा रहे हैं कयास

MS Dhoni

माना यह जा रहा है कि यह सीजन धोनी (MS Dhoni) के लिए आखिरी हो सकता है. धोनी खुद कई बार इसको लेकर संकेत दे चुके हैं. IPL 2022 के दौरान उन्होंने कहा था कि वो आईपीएल में अपना आखिरी मैच चेपॉक में घरेलु दर्शकों के सामने खेलना पसंद करेंगे. हालांकि इसको लेकर अभी तक धोनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है.

कोच फ्लेमिंग ने किया बड़ा खुलासा

MS Dhoni

रविवार को पंजाब किंग्स के खेले गए मुकाबले में चेन्नई को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद जब टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग से धोनी के संन्यास को लेकर सवाल पुछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, धोनी (MS Dhoni) ने अभी तक इस तरह का कोई संकेत नहीं दिया है.

आपको बता दें कि फैंस मानकर चल रहे हैं कि ये धोनी (MS Dhoni) का आखिरी सीजन है और ऐसे में वो धोनी को आखिरी बार खेलते हुए देखने का मौका किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहते हैं. इसी वजह से धोनी जिस भी टीम के खिलाफ खेलने उनके घरेलू मैदान पर जाते हैं, वहां भी चारों तरफ सिर्फ येलो रंग वाली जर्सी ही नजर आती हैं और यह सिलसिला टूर्नामेंट के पहले मैच से ही शुरू हो गया था.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने पूछा कि इतनी पॉवर कहाँ से लाते हो?, यशस्वी जायसवाल ने दिया यह जवाब…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *