May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत में अब नहीं दिखेंगे ये ऐप, सरकार का फिर बड़ा एक्शन, देखिए पूरी सूची

0
App Banned In India

App Banned In India : भारत सरकार (Indian Governmenet) ने एक बार फिर कड़े कदम उठाते 14 मैसेंजर ऐप्स (App) को बैन कर दिया है। इन ऐप्स के जरिए पाकिस्तान(Pakistan) में बैठे आतंकी भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। ऐसे में केन्द्र सरकार ने इन ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जाँच एजेंसियों ने सरकार को जानकारी दी थी कि पाकिस्तानी आतंकी जम्मू-कश्मीर में बैठे अपने समर्थकों व अन्य आतंकियों से बातचीत करने के लिए इन ऐप्स(App) का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन ऐप्स के जरिए घाटी में आतंकी गतिविधियाँ बढ़ रहीं थीं। कहा जा रहा है कि भारतीय सेना (Indian Army), खुफिया एवं जाँच एजेंसियाँ इस मामले में जाँच कर रहीं थीं। इन सभी के इनपुट के बाद सरकार ने यह कार्रवाई (App Banned In India) की है।

ये हैं वो ऐप जिन पर हुआ एक्शन

App Banned In India

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार (Indian Governmenet) ने जिन ऐप्स पर प्रतिबंध (App Banned In India) लगाया है, उनमे क्रायपवाइजर, एनिग्मा, सेफसिस, विक्रमे, मीडियाफायर, ब्रियर, वीचैट, नंद बॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, जैसे एप्प हैं। सरकार की इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन समय रहते ही सरकार ने उन पर लगाम लगा दिया।

इंटरफेस के चलते यूजर्स की पहचान कर पाना भी मुश्किल

App Banned In India

‘टाइम्स नाउ’ ने एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने जिन ऐप्स पर बैन (App Banned In India) लगाया है उनमें से अधिकांश ऐप्स को ऐसे डिजाइन किया गया था जिसमें यूजर अपनी पहचान छिपाकर चैट कर सकता है। साथ ही इसके इंटरफेस के चलते यूजर्स की पहचान कर पाना भी मुश्किल था। यही नहीं, न तो ऐप्स को भारत से संचालित किया जा रहा था और न ही इन्हें बनाने वाले लोग भारत में हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार इससे पहले भी देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा उत्पन्न कर रहे 250 से अधिक चीनी (China) ऐप्स को बैन कर चुकी है। इन ऐप्स में टिकटॉक, पबजी, फ्री फायर, शेयरइट, वीचैट, हैलो, लाइकी, यूसी ब्रॉउसर, यूसी न्यूज, बिगो लाइव जैसे कई अन्य ऐप शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव के ऊपर आज मेट्रो कोर्ट कर सकती है बड़ी कार्रवाई, जानिये क्या है मामला?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *