May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

तेजस्वी यादव के ऊपर आज मेट्रो कोर्ट कर सकती है बड़ी कार्रवाई, जानिये क्या है मामला?

0
Tejashwi Yadav

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गुजरातियों को ठग कहने के मामले में आज अहमदाबाद के मेट्रो कोर्ट (Metro Court) में उनकी सुनवाई होनी है.

दरअसल उनके खिलाफ गुजरातियों को ठग कहने के एक मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरेश मेहता ने मामला दर्ज कराया कराया था और कोर्ट से तेजस्वी यादव पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी.  जिस पर सुनवाई के लिए एक मई की तारीख दी गई थी. आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज हुआ है.

देश में सिर्फ गुजराती ठग होते हैं– तेजस्वी यादव 

Tejashwi Yadav

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर  मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि आज के हालात में देखा जाए तो देश में सिर्फ गुजराती ठग होते हैं और उनके ठग को माफ किया जाता है. एलआईसी और बैंक का पैसा दे दिया जाए और वे लोग लेकर भाग जाए तो कौन जिम्मेदार होगा?

कोर्ट में याचिका दायर करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरेश मेहता के वकील ने कहा था कि इस याचिका के साथ ही सबूत के तौर पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का वह बयान पेन ड्राइव में कोर्ट में जमा किया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि गुजराती ही ठग हो सकते हैं.

इससे पहले राहुल गांधी पर हो चुकी है कार्रवाई

Tejashwi Yadav

बता दें कि मोदी सरनेम को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कोर्ट की ओर से कार्रवाई हो चुकी है. उनकी संसद सदस्यता रद्द हो चुकी है. ऐसे में तेजस्वी यादव द्वारा गुजरातियों को लेकर की गई टिप्पणी पर कोर्ट की ओर से आज क्या सुनवाई होती है इसका इंतजार है.

यह भी पढ़ें : “मेरे साथ कभी ऐसा कुछ गलत हुआ ही नहीं”, विडियो में ये क्यों बोली पहलवान विनेश फोगाट-VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *