May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“मेरे साथ कभी ऐसा कुछ गलत हुआ ही नहीं”, विडियो में ये क्यों बोली पहलवान विनेश फोगाट-VIDEO

0
Vinesh Phogat

दिल्ली के जंतर-अंतर पर पिछले कई दिनों से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) समेत कई पहलवान ये आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन करने बैठे हुए हैं कि WFI (भारतीय कुश्ती संघ) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है। और कई विपक्ष के नेता उनके समर्थन में लगातार जंतर मंतर पर पहुँच रहे हैं।

इस बीच अब पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो लगभग साढ़े 4 साल पुराना बताया जा रहा है। नवंबर 2018 के इस वीडियो में वो ये कहती हुई दिख रही हैं कि वो ‘Me Too’ का शिकार नहीं बनी हैं और उनके साथ ऐसा कुछ गलत नहीं हुआ है।

मी टू मूवमेंट के दौरान का है मामला

ये नवंबर 2018 का समय था, जब दुनिया भर में और भारत में भी कई महिलाओं ने अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोप लगाए थे। इसी दौरान एक कार्यक्रम में पहुँचीं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) से इसे लेकर सवाल पूछा गया था।

इस दौरान उन्होंने कहा था कि खेल जगत में भी ऐसे मामले हो सकते हैं, लेकिन उन्हें इनकी कोई जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके पूरे करियर में उन्होंने उत्पीड़न का सामना नहीं किया है।

इंटरव्यू में कही थी ये बात

महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने ‘Me Too’ अभियान का समर्थन करते हुए एक स्पोर्ट्स लिटरेरी फेस्टिवल’ में ये बातें कही थीं। एक और बड़ी बात उन्होंने ये कही थी कि जिस पहलवानी के खेल से वो जुड़ी हुई हैं, उसमें इस तरह के मामले नहीं होने चाहिए।

विनेश फोगाट इससे पहले एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी थीं। उन्होंने कहा था कि यौन शोषण के अनुभवों को साझा कर रही महिलाएँ साहसी हैं और कई बार प्रतिष्ठा खोने के डर से परिवार ही ऐसे मामलों को उठाने से रोकती है।

पहलवानों का है यह आरोप

Vinesh Phogat

अब जब विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) सहित कई पहलवानों ने ये आरोप लगाया है कि 6 बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले कई वर्षो से महिला पहलवानों का यौन शोषण करते रहे हैं, तो अब लोग उनका ये वीडियो शेयर कर के पूछ रहे हैं कि उस दौरान उन्होंने इसकी कोई चर्चा क्यों नहीं की थी?

आरोप लगाने वाले पहलवानों ने अपने पारिवारिक कार्यक्रमों में भी उन्हें बुलाया था। आपको बता दें कि जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के समर्थन में पप्पू यादव, सत्यपाल मलिक, प्रियंका गाँधी और अरविंद केजरीवाल जैसे नेता भी पहुँच चुके हैं।

यह भी पढ़ें : पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कहा- मुख्यमंत्री होने के नाते इन खिलाड़ियों के लिए जो बन सकेगा वो करूँगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *