राहुल नहीं इस दिग्गज को अध्यक्ष बनाने जा रही हैं Sonia Gandhi, विदेश जाने से पहले सौंप सकती है कमान

नई दिल्ली : अगले कुछ दिनों में कांग्रेस को उसका नया अध्यक्ष मिलने वाला है. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. इस बीच सामने आ रही खबरों की माने तो पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसपर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने फैसला ले लिया है. इस बार कांग्रेस का अध्यक्ष गैर गांधी परिवार से हो सकता है. बता दें कि राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुना गया था.
गहलोत को अध्यक्ष बनाने की पेशकश
जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार से बाहर के नाम पर विचार कर रही है. जिसके लिए उन्होंने पार्टी की कमान राजस्थान के मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता अशोक गहलोत को सौंपने का फैसला लिया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि सोनिया (Sonia Gandhi) ने खुद अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की पेशकश की है. हालांकि गहलोत की ओर से इसको लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है. वहीं, गहलोत ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद संभालने की पैरवी की थी.
गहलोत ने कही थी ये बात
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंगलवार को जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की पैरवी की थी. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एक राय होकर यह चाहते हैं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें.
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से यह मांग भी किया कि वे (राहुल) अध्यक्ष का पद स्वीकार करें. अशोक गहलोत ने कहा कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो कांग्रेस में निराशा छा जाएगी और कई नेता घर बैठ जाएंगे. राहुल गांधी को हमारी भावनाओं का ख्याल रखते हुए अध्यक्ष पद स्वीकार करना चाहिए.
विदेश जाने वाली हैं सोनिया गांधी
कांग्रेस कार्यसमिति के प्रस्ताव के अनुसार चुनाव की पूरी प्रक्रिया 20 सितंबर तक संपन्न होनी है. चुनाव को देखते हुए हर कांग्रेसी के मन में इस समय यही सवाल है कि क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) फिर से पार्टी का नेतृत्व करने के लिए तैयार होंगे. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
इस बीच अगले कुछ दिनों में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) मेडिकल चेक अप के लिए विदेश जाने वाली हैं. जहां वह अपने मां से भी मुलाकात करेंगी. उनके साथ राहुल और प्रियंका भी विदेश जा सकते हैं. सोनिया चाहती हैं कि उनके विदेश जाने से पहले गहलोत पार्टी की कमान संभाल लें.
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi या फिर कोई बाहरी होगा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष?, अशोक गहलोत ने दिया यह सुझाव