बिहार में खेला, फ्लोर टेस्ट से पहले राजद नेताओं के यहां CBI की रेड, मनोज झा बोले- बीजेपी की स्क्रिप्ट पर चलता है सीबीआई का दफ्तर

CBI Raid in Bihar: दिल्ली में रेड मारने के बाद सीबीआई ने बुधवार की सुबह बिहार और झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी (CBI Raid in Bihar) की है. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आज फ्लोर टेस्ट होना था. इस बीच सीबीआई ने राजद (RJD) के एमएलसी सुनील सिंह, सांसद अशफाक करीमी और सांसद फैयाज अहमद के ठिकानों पर छापेमारी की है. बता दें कि सीबीआई ने यह रेड नौकरी घोटाले के लिए कथित जमीन, अवैध खनन और वसूली की जांच से जुड़े मामले में किया है. इस दौरान सुनील सिंह (Sunil Singh) के घर के बाहर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहें.
नौकरी घोटाले में छापेमारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने नौकरी घोटाले के लिए कथित जमीन, अवैध खनन और वसूली की जांच से जुड़े मामले में दोनों राज्यों में छापेमारी (CBI Raid in Bihar) की है. जिसके तहत टीम ने दिग्गज राजद नेता सुनील सिंह (Sunil Singh) के पटना स्थित आवास ऑफिस के साथ ही उनके पैतृक ठिकानों पर भी छापेमारी की है. राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. इसके साथ ही एजेंसी ने झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के यहां भी छापेमारी और उनसे पूछताछ की है.
लालू परिवार के सदस्यों को संपत्ति बेचने का आरोप
दरअसल पूरा मामला रेलवे भर्ती घोटाला साल 2004 से 2009 के बीच के समय का है. उस समय लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे. इस दौरान रेलवे ग्रुप डी में नौकरी के बदले पटना में जमीन और प्लॉट लिया गया था. मामले में सीबीआई (CBI Raid in Bihar) ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया था. इसके साथ ही मई 2022 में एक साथ 17 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी. जिसमें नौकरी के बदले पटना में संपत्तियों को लालू परिवार के सदस्यों को बेचने या फिर गिफ्ट देने का आरोप है.
बीजेपी की स्क्रिप्ट पर चलता है दफ्तर
सीबीआई (CBI Raid in Bihar) की छापेमारी को लेकर सुनील सिंह (Sunil Singh) ने कहा, “आज का ही दिन छापेमारी के लिए क्यों चुना गया है. जानबूझ कर आरजेडी को परेशान किया जा रहा है. ये सब केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है.” वहीं, आरजेडी (RJD) नेताओं के घर सीबीआई की छापेमारी पर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, यह कहना बेकार है कि यह ईडी, सीबीआई या इनकम टैक्स की रेड है. ये बीजेपी की रेड है. वे बीजेपी के लिए काम करते हैं. उनका दफ्तर बीजेपी की स्क्रिप्ट से चलता है. आज बिहार में फ्लोर टेस्ट है और यहां क्या हो रहा है? ये सबको पता है.
ये भी पढ़ें- Sanjay Singh ने कहा दिल्ली में नहीं चलने देंगे तानाशाही, ऑपरेशन लोटस को बताया ऑपरेशन बोगस