April 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘इस बल्लेबाज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के शेड्स मिलते हैं’ शुभमन गिल को लेकर पूर्व दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

0
Shubman Gill

IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजुदिगी में मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया. गिल (Shubman Gill) ने दोनों सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज की खिताब अपने नाम की. जिम्बाब्वे के खिलाफ सोमवार को आखिरी वनडे मुकाबले में भी उन्होंने शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने में एक अहम भूमिका निभाई. जिसके बाद उनको लेकर पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

हरभजन सिंह ने शुभमन गिल को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मुश्किल परिस्थितियों में अपनी तकनीक और टेम्परामेंट से कई दिग्गजों को प्रभावित किया. पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी उनके इस प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए और उनकी जमकर तारीफ़ की. हरभजन के मुताबिक़ दाएं हाथ के इस बल्लेबाज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के शेड्स मिलते हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए भज्जी ने कहा,

वह एक क्रमबद्ध बल्लेबाज हैं, जिनके पास एक अच्छी तकनीक और बहुत अच्छा शॉट चयन है. बल्लेबाज़ी के मामले में, मैं उन्हें मौजूदा भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के साथ रखूँगा. आप उन्हें बल्लेबाजी करते देखना पसंद करते हैं.

लगातार 2 सीरीज में चूने गए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज

Shubman Gill

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए बल्ले से काफी धूम मचाया. सीरीज के तीन मैचों में गिल ने 122.50 की औसत और 120 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक और एक शतक लगाया. सोमवार को खेले गए आखिरी मुकाबले में उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाते हुए केवल 97 गेंदों पर 130 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चूना गया.

यह भी पढ़ें : राहुल त्रिपाठी को मौका नहीं मिलने पर भड़का पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, उठाए कई गंभीर सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *