श्रीलंका ने बांग्लादेश से लिया नागिन डांस का बदला, 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर अंतिम-4 में की अपनी जगह पक्की

SL vs BAN: एशिया कप 2022 में गुरूवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने 2 विकेट की शानदार जीत हासिल कर अंतिम-4 में अपनी जगह बना ली. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ अपना- अपना पहला मुकाबला गवांने के बाद बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच यह करो या मरो वाला मुकाबला था. मैच (SL vs BAN) में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने सभी बल्लेबाजों के मिले जुले प्रयास से 20 ओवर में 183 रनों का स्कोर खडा किया. जवाब में श्रीलंका ने लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
बांग्लादेश ने खड़ा किया शानदार स्कोर
करो या मरो वाले इस मुकाबले (SL vs BAN) में श्रीलंका के कप्तान दासून शानाका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. बांग्लादेश ने अपने बल्लेबाजों के मिले जुले प्रयास से 20 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 183 रनो का शानदार स्कोर खड़ा कर दिया. टीम के लिए अफिफ हुसैन ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. मेहदी हसन ने 38 रनों की पारी खेली.
मोशादक हुसैन ने अंतिम ओवरों में केवल 9 गेंदों पर 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को एक शानदार स्कोर तक पहुंचा दिया. श्रीलंका के लिए स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा और चमिका करुनारात्ने ने 2-2 विकेट हासिल किए.
श्रीलंका ने अंतिम-4 में बनायी जगह
SL vs BAN: बड़े से लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने पॉवरप्ले में ही अपने 2 विकेट गवां दिए. 77 रनों के स्कोर पर श्रीलंका अपने 4 विकेट गवां चूका था. उसके बाद कुशल मेंडिस और कप्तान दासून शानाका ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की एक साझेदारी कर टीम को संभाला. कुशल मेंडिस ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 37 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. वही, कप्तान शानाका ने 33 गेंदों पर 45 रन बनाए.
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बंगलादेश एकबार फिर से मैच पर हावी होती दिख रही थी. लेकिन, अंत में चमिका करुनार्त्ने ने 10 गेंदों पर 16 और असिता फर्नान्डो ने 3 गेंदों पर नाबाद 10 रन बनाकर अपनी टीम को 2 विकेट से एक रोमांचक जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने अंतिम-4 में अपनी पक्की कर ली. जबकि बांग्लादेश का सफ़र यही समाप्त हो गया.
यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर करेंगे फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी, इस टीम की कप्तानी करते हुए आयेंगे नजर