क्या दर्शकों को मिल पाएगा भारत-पाकिस्तान मैच का लुफ्त उठाने का मौका? आज हो जाएगी पूरी की पूरी स्थिति साफ़

PAK vs HK: एशिया कप 2022 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला आज पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले (PAK vs HK) के बाद ही यह तय हो पायेगा कि, दर्शकों को टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा-मुकाबले का लुफ्त उठाने का मौक मिल पायेगा या नहीं? दोनों ही टीमें भारत के खिलाफ अपना-अपना पहला मुकाबला गवां चुकी है. ऐसे में अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए दोनों ही टीमों को यह मैच जीतना जरुरी है.
पाकिस्तान के लिए होगा महत्वपूर्ण मुकाबला
पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग (PAK vs HK) के बीच खेला वाले यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. पाकिस्तान अगर यहाँ मुकाबला जीतने में कामयाब होती है तो इस रविवार को हमे एकबार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबले का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा.
सुपर 4 के शेड्यूल के अनुसार ग्रुप ए की टॉप 2 टीमें 4 सितंबर को आपस में भिड़ेगी. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपने दोनों मुकाबले जीत टेबल में टॉप पर रहते हुए सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चूका है.
एशिया कप 2022 सुपर-4 शेड्यूल
3 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
4 सितंबर – भारत बनाम (पाकिस्तान या हॉन्ग कॉन्ग जो क्वालीफाई करेगा)
6 सितंबर – भारत बनाम श्रीलंका
7 सितंबर – (पाकिस्तान या हॉन्ग कॉन्ग जो क्वालीफाई करेगा) बनाम अफगानिस्तान
8 सितंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान
9 सितंबर – श्रीलंका बनाम (पाकिस्तान या हॉन्ग कॉन्ग जो क्वालीफाई करेगा)
दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग-11
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह/मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी.
हॉन्ग कॉन्ग: निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला.
यह भी पढ़ें : श्रीलंका ने बांग्लादेश से लिया नागिन डांस का बदला, 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर अंतिम-4 में की अपनी जगह पक्की