एक्शन में CM Yogi Adityanath, आम लोगों की समस्या निपटाने में नाकाम 73 अफसरों को भेजा नोटिस

CM Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रदेश में कानून-व्यस्था को लेकर काफी सख्त रहते हैं. जिसका एक नमूना गुरुवार को देखने को मिला. सीएम (CM Yogi Adityanath) ने आम लोगों की समस्याओं का समाधान करने में नाकाम 73 अफसरों को नोटिस जारी किया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन अधिकारियों पर योगी कार्रवाई कर सकते हैं.
इन विभाग के अफसरों को नोटिस जारी
प्रदेश में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अफसरों पर भी कार्रवाई करने से नहीं कतराते हैं. इस बीच उन्होंने ढिलाई बरतने वाले 73 अफसरों को तलब किया है. इसमें शासन स्तर के 10 विभागाध्यक्ष, 5 मंडलायुक्त, 10 डीएम, 5-5 विकास प्राधिकरण के वीसी और नगर आयुक्त तथा 10 तहसीलें शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस के तीन एडीजी, पांच आईजी और डीआईजी,10 कप्तानों (कमिश्नरेट, एसएसपी व एसपी) तथा 10 थानों से भी मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
इन सवालों का मांगा जवाब
सीएम की ओर से (CM Yogi Adityanath) 73 अफसरों को जारी किए गए नोटिस में आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर आई शिकायतों और उसके निस्तारण की स्थिति के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए पूछा गया है, कि शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं होने का क्या कारण है? इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए क्यों न आप पर कार्रवाई की जाए?
डीजीपी मुकुल गोयल को हटाया था पद से
बता दें कि कुछ महिने पहले CM Yogi Adityanath ने लापरवाही बरतने के मामले में प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goel) को भी पद से हटा दिया था. योगी ने मुकुल को नाकारा कहते हुए डीजीपी के पद से हटा दिया था. जिसके बाद 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान को प्रदेश की बागडोर संभालने की जिम्मेदारी दी गई है.
शिकायतों के आधार पर होती है रैंकिंग
बता दें कि जनता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय से पैनी नजर रखी जा रही है. जिसके अंतरगत समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) और सीएम हेल्पलाइन (1076) पर आने वाली शिकायतों के आधार पर विभागों की रैंकिंग की जाती है. ऐसे में जिन विभागों में शिकायतें के ज्यादा मामले लंबित रहते हैं, उसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) के सामने रखी जाती है.
ये भी पढ़ें- KCR के बिहार आगमन पर Mukhtar Abbas Naqvi ने कसा तंज, कहा- ‘सुशासन बाबू’ का चोला पहने घूम रहे ‘कुशासन बाबू’