April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

KCR के बिहार आगमन पर Mukhtar Abbas Naqvi ने कसा तंज, कहा- ‘सुशासन बाबू’ का चोला पहने घूम रहे ‘कुशासन बाबू’

0
Mukhtar Abbas Naqvi

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसा है. मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने गुरुवार को बिहार में नई गठबंधन से बनी नई सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तथाकथित संयोजक ‘सुशासन बाबू’ का चोला पहने ‘कुशासन बाबू’ का झोला लिए घूम रहे हैं. उन्होंने यह टिप्पणी तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) के बिहार दौरे को लेकर की है.

क्या है पूरा मामला?

KCR Nitish Kumar

दरअसल कल गुरुवार को तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव बिहार दौरे पर थे. यहां वह गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को सम्मान और उनके परिवार वालों को सहायता राशि देने पहुंचे थे. जहां उन्होंने सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ एक प्रेस कॉफ्रेंस भी किया. इसके साथ ही उन्होंने राज्‍य के कई वरिष्‍ठ नेताओं के साथ मुलाकात की और ‘भाजपा मुक्‍त भारत’ का आह्वान किया. जिसको लेकर मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है.

भ्रष्टाचार की पेटी से की गठबंधन की तुलना

Mukhtar Abbas Naqvi

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गठबंधन बनाने वाली विपक्षी पार्टियों की तुलना ‘भ्रष्टाचार की पेटी’ पर ‘पाप के टांके लगाने’ से की. उन्होंने कहा कि जदयू के नीतीश कुमार को आमतौर पर उनके समर्थक ‘सुशासन बाबू’ के नाम से जानते हैं. अमृत काल (वर्तमान समय) में मोदी को हटाने का विपक्ष का सपना, अपनी क्षमता से अधिक काम करने के प्रयास जैसा है. ‘अमृत काल’ “ईमानदार और मेहनती लोगों का त्योहार है. लेकिन इसी के साथ यह पापियों और पाखंडियों के विनाश का भी वक्‍त है.

विपक्षी एकजुटता दिखाने की कोशिश

KCR

बता दें कि तीनों नेताओं (केसीआर, नीतीश और तेजस्वी) की मुलाकात से राजद और जदयू खेमे में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. तीनों की मुलाकत विपक्षी एकजुटता को दिखाने की कोशिश भी थी. बता दें कि बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम फेस के लिए विपक्ष का चेहरा माना जा रहा है.

जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेताओं की मुलाकात पर कहा था कि, ‘‘बीजेपी को हराने के लिए यह दक्षिण और उत्तर के बीच एकता होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘केसीआर निस्संदेह दक्षिण के एक प्रमुख नेता हैं और भाजपा के खिलाफ एक महत्वपूर्ण आवाज हैं. नीतीश कुमार में विपक्ष को नई उम्मीद नजर आ रही है. दोनों नेताओं के बीच बैठक का राष्ट्रीय असर होना तय है.” जिसपर नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने तंज कसा है.

ये भी पढ़ें- गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने पर भड़के Asaddudin Owaisi, कहा- मुसलमानों को शक की नजर से देखने की कोशिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *