May 14, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Shraddha Murder Case: गांजे के नशे में आफताब ने की थी श्रद्धा की हत्या, दिल्ली के अलावा देहरादून में भी फेंका बॉडी के पार्ट्स

0
Shraddha Murder Case

Shraddha Murder Case: पूरे देश को हैरान कर देने वाले ‘श्रद्धा मर्डर केस’ (Shraddha Murder Case) में हर रोज नया खुलासा सामने आ रहा है. पुलिस द्वारा जारी पूछताछ के दौरान अब आफताब पूनावाला ने एक और नया खुलासा किया है.

आफताब ने बताया कि- उसने हत्या करने के बाद श्रद्धा के कुछ बॉडी पार्ट्स देहरादून में भी फेंके हैं. उसके इस खुलासे के बाद अब दिल्ली पुलिस के सामने एक नई चुनौती सामने आ गई है. श्रद्दा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में सबूत जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम देहरादून रवाना हो सकती है.

गांजे की नशे में की थी श्रद्धा की हत्या

Shraddha Murder Case

गौरतलब है कि इससे पहले हुए पूछताछ में आफताब ने यह कबूल किया था कि उसने ही गला दबाकर श्रद्धा की हत्या (Shraddha Murder Case) की थी. आफताब ने यह भी बताया कि वह नशा करता है और गांजे के नशे में ही उसने 18 मई को रात 9 बजे से 10 के बीच श्रद्धा का मर्डर कर दिया.

पूछताछ में उसने बताया कि- श्रद्धा और उसके बीच एक-दूसरे को प्यार में धोखा देने के शक को लेकर रोज झगड़ा होता था. लेकिन मर्डर वाली रात झगड़े की असल वजह थी- आखिर घर का खर्च कौन उठाएगा, मुंबई से सामान यहां कैसे शिफ्ट होगा? आफताब ने खुलासा किया है कि मर्डर वाली रात श्रद्धा और उसके बीच घर के खर्च और सामान शिफ्ट करने को लेकर झगड़ा हुआ था.

श्रद्धा की मेडिकल रिपोर्ट में मिले चोट के निशान

shraddha murder case

दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में हर एक एंगल से जांच कर रही है. इस बीच पुलिस को साल 2020 की श्रद्धा की एक मेडिकल रिपोर्ट हाथ लगी है. जिसमें कई खुलासे सामने आए हैं. यह मेडिकल रिपोर्ट उस समय की है जब, श्रद्धा और आफताब मुंबई में एक साथ रहते थे.

इस रिपोर्ट के मुताबिक अपनी पीठ और गर्दन में भयंकर दर्द के बाद श्रद्धा डॉक्टर के पास गई थी. जहां, डॉक्टर ने जांच में पाया कि श्रद्धा की गर्दन और पीठ में भयंकर दर्द है, वहीं शरीर का निचला कुछ हद तक सुन्न पड़ गया था. जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आफताब और श्रद्धा की लड़ाई काफी पुरानी है और वह श्रद्धा को प्रताड़ित करता रहता था.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री Narendra Modi ने ‘नो मनी फॉर टेरर’ सम्मेलन का किया उद्घाटन, ‘आतंकवाद को मानवता के लिए बताया खतरा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *