May 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

CM शिवराज ने मांगी माफ़ी, पेशाबकांड पीड़ित को शॉल ओढाकर किया सम्मान, पीड़ित की हर संभव मदद का दिया आश्वाशन

0

MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले में पेशाबकाण्ड पीड़ित को CM शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सम्मान किया और उसका हालचाल जाना. CM (Shivraj Singh Chouhan) ने उसके काम धंधे के बारे में जानकारी ली और और हर संभव मदद का आश्वाशन दिया.

मुख्यमंत्री (Shivraj Singh Chouhan) ने घटना को लेकर खेद जताया और माफ़ी भी मांगी. पीड़ित ने अपने काम धंधे के बारे बताते हुए कहा की वो पल्लेदारी करता है. इससे पहले घटना का वीडियो वायरल होते ही विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को घेरे में ले लिया था और अपनी राजनीति शुरू कर दी. पीड़ित का नाम दशमत बताया जा रहा है.

आखिरकार यह पेशाबकाण्ड मामला है क्या

Shivraj Singh Chouhan

आपको बता दें, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले में एक आदिवासी पर एक युवक ने पेशाब कर दिया था, जिसका वीडियो वायरल हो गया था. कहा गया कि यह युवक बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला (Pravesh Shukla) था. हांलाकि बीजेपी विधायक केदार शुक्ला ने इससे अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा की प्रवेश (Pravesh Shukla) उनका प्रतिनिधि नहीं है.

इस काण्ड के बाद CM शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि इस तरह की घटना को अनदेखा नही किया जायेगा और आरोपी पर NSA लगाया जायेगा और कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी. जिसके बाद बुधवार को आरोपी (Pravesh Shukla) को गिरफ्तार कर लिया गया, और CM (Shivraj Singh Chouhan) ने तो बुलडोजर चलने तक की भी बात कह दी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना

Shivraj Singh Chouhan

यह पेशाबकाण्ड वाला मामला ऐसे समय पर सामने आया जब विधानसभा चुनाव (MP Legislative Assembly Election) सर पर है, बीजेपी आदिवासी वोटरों को लुभाने में लगी थी की तब तक काण्ड हो गया. इसी हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल में जाकर आदिवासी समाज को संबोधित किया था और उनके साथ खाना खाया और अब यह मामला शर्मनाक है.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आदिवासी वोटरों की जनसँख्या कुल 21 फीसदी है जिस पर प्रवेश शुक्ल (Pravesh Shukla) पेशाब कर आए. आदिवासी के ऊपर पेशाब करने के मामले पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा- “किसी आदिवासी युवक पर ऐसा घिनौना और गिरी हुई हरकत करने वाले लोगो का इस सभ्य समाज में कोई स्थान नही है.”

यह भी पढ़े: प्रेम मंदिर में बम होने की सूचना निकली फर्जी, करीब 1 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में नहीं मिल पाया कुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *