Shankaracharya Swami Swaroopanand Death: द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Swaroopanand) का रविवार को निधन हो गया. शंकराचार्य ने नरसिंहपुर के झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में 4 बजे के करीब 99 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Swaroopanand) का अंतिम संस्कार कल झोतेश्वर में ही साढ़े तीन बजे किया जाएगा.
आजादी की लड़ाई में गए थे जेल शंकराचार्य
बता दें कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Swaroopanand) लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. कल परमहंसी गंगा आश्रम में दी जाएगी समाधि. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपना 99वां जन्मदिन मनाया था. दिग्विजय सिंह उनके दीक्षांत शिष्य हैं. स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती आजादी की लड़ाई में भाग लेकर जेल भी गए थे. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए भी लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी.

सीएम योगी ने ट्वीट कर जताया दुख
श्री द्वारका-शारदा पीठ व ज्योतिर्मठ पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य श्रद्धेय स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का ब्रह्मलीन होना संत समाज की अपूरणीय क्षति है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 11, 2022
प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परमधाम में स्थान व शोकाकुल हिंदू समाज को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति!
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Swaroopanand) के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट किया कि, “श्री द्वारका-शारदा पीठ व ज्योतिर्मठ पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य श्रद्धेय स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का ब्रह्मलीन होना संत समाज की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परमधाम में स्थान व शोकाकुल हिंदू समाज को यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति.”
राहुल और प्रियंका ने भी जताया शोक
पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी के ब्रह्मलीन होने का समाचार दुःखद है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 11, 2022
उन्होंने हमेशा धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
सादर श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/u6ycHjuZHN
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra) ने भी स्वामी शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर शोक जताया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, “पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी के ब्रह्मलीन होने का समाचार दुःखद है. उन्होंने हमेशा धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. सादर श्रद्धांजलि.”
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के महाप्रयाण का समाचार सुनकर मन को भारी दुख पहुंचा। स्वामी जी ने धर्म, अध्यात्म व परमार्थ के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 11, 2022
साल 2021 में प्रयागराज में गंगा स्नान के बाद उनका आशीर्वाद प्राप्त कर देश व धर्म की…1/2 pic.twitter.com/bEnsfAnaMv
वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, “जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के महाप्रयाण का समाचार सुनकर मन को भारी दुख पहुंचा. स्वामी जी ने धर्म, अध्यात्म व परमार्थ के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. साल 2021 में प्रयागराज में गंगा स्नान के बाद उनका आशीर्वाद प्राप्त कर देश व धर्म की उदारता व सद्भावना पर उनके साथ चर्चा करने का मौका मिला.”
ये भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi का अजीबो गरीब बयान, कहा- देश को एक कमजोर प्रधानमंत्री और खिचड़ी सरकार की जरूरत