May 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘सालार’ का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जलवा, आज 450 करोड़ का आंकड़ा छू देगी फिल्म?

0
salaar

salaar

Salaar: क्रिसमस के दिन प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ (Salaar: Part 1 – Ceasefire) की कमाई में बॉक्स ऑफिस पर उछाल देखने को मिली। KGF यूनिवर्स के डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सालार’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 42 करोड़ रुपये की कमाई की। जो इस साल आई फिल्म ‘जवान’, लियो और गदर 2 की डिलिवरी से ज्यादा है, लेकिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के चौथे दिन के कलेक्शन से कम है। एनिमल ने चौथे दिन 43 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

खैर फिल्म का क्रेज जनता में लगातार बरकरार है। फिल्म के एक्शन सीन्स थिएटर्स में जनता की भरपूर तालियां बटोर रहे हैं और कहानी दर्शकों की अटेंशन बांध रही है। इस क्रेज का फायदा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जमकर मिलता दिखाई दे रहा है।

पहले वीकेंड पर तोड़े रिकॉर्ड

फिल्म सालार का देश और दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में कलेक्शन शानदार रहा। इस फिल्म ने रिलीज के दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 90.7 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 56.35 करोड़ रुपये और पहले रविवार को देश के भीतर 64.07 करोड़ रुपये की कमाई की। भारत में सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने अब चार दिनों के बाद 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, और दुनिया भर में 450 करोड़ रुपये के करीब तेजी से पहुंच रही है।

फ्लॉप के बाद फिर से हिट की तैयारी

Also Read: ब्लॉकबस्टर या डिजास्टर कैसी है किंग खान की फिल्म Dunki, क्या कहते हैं दर्शक?

फिल्मों में सुपरहिट बाहुबली, केजीएफ के अलावा प्रभास ने बड़े बजट की फ्लॉप फिल्में साहो (Saaho), राधे श्याम (Radhe Shyam) और आदिपुरुष (Adipurush) दीं थी। लेकिन उसके बाद प्रभास की सालार उनके सुपरहिट खाते को दोबारा खोलती नजर आ रही है।

प्राइमरी मार्केट से सालार को मुनाफा

सालार के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना प्राइमरी मार्केट बताया जा रहा है। फिल्म के तेलुगू वर्जन के लिए चौथे दिन सिनेमाघरों में 63 फीसदी ऑक्यूपेंसी देखने को मिली, जबकि मलयालम में 34%, तमिल में 23%, हिंदी वर्जन में 35% और कन्नड़ में 45% ऑक्यूपेंसी रही।

बॉक्स ऑफिस पर काफी पीछे है डंकी

मशहूर एक्टर प्रभास की लेटेस्ट फिल्म ने देश और दुनिया भर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) को पछाड़ दिया है। सालार विश्व में, फिल्म वीकेंड बॉक्स ऑफिस चार्ट पर एक्वामैन (Aquaman) और लॉस्ट किंगडम एंड वोनका (Lost Kingdom and Wonka) के पीछे तीसरे स्थान पर रही।

दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली डंकी ने चौथे नंबर पर कब्जा किया है। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म डंकी ने सिनेमाघरों में अपने पांचवें दिन सोमवार को 22 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ भारत में शाहरुख खान की फिल्म डंकी की कुल कमाई 128 करोड़ रुपये ही हो पाई है।

 

Also Read: Shruti Haasan ने बॉयफ्रेंड Shantanu Hazarika से चोरी छुपे की शादी, Orry ने किया खुलासा?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *