April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रोहित, विराट के पास रहेगा ख़ास रिकॉर्ड बनाने का मौका, रिकॉर्ड आठवीं बार ट्राफी पर कब्जा जमाने उतरेगी भारतीय टीम

0
Asia Cup 2022

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप के इस एडिशन (Asia Cup 2022) को टी20 फॉर्मेट में ही आयोजन कराने का फैसला लिया गया है. इस टूर्नामेंट के जरिए सभी एशियाई टीम वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को पुख्ता करने की कोशिश करेगी.

रोहित, विराट के पास रहेगा रिकॉर्ड बनाने का मौका

Asia Cup 2022

वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर आराम करने के बाद विराट कोहली एशिया कप (Asia Cup 2022) में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है. विराट और कप्तान रोहित शर्मा के पास टूर्नामेंट में एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका रहेगा.

एशिया कप के इतिहास में अभी तक केवल 2 बल्लेबाज, सनथ जयसूर्या और कुमार संगाकारा ही हजार रनों के ख़ास आंकड़े तक पहुँच पाए हैं. जयसूर्या ने 24 पारियों में 1220 और संगकारा ने 23 पारियों में 1075 रन बनाए हैं. वहीं, रोहित शर्मा 26 पारियों में 883 और विराट कोहली 14 पारियों में 766 रन बना चुके हैं. ये दोनों बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अपने एक हजार रन पूरे कर सकते हैं.

रोहित निकल सकते हैं सचिन से आगे

Asia Cup 2022

एशिया कप में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. तेंदुलकर ने एशिया कप की 21 पारियों में 971 रन बनाए हैं. ऐसे में रोहित इसबार 90 रन बनाते ही सचिन को पीछे छोड़ते हुए एशिया कप (Asia Cup 2022) में भारत के लिए सबस ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे. जबकि, विराट को ऐसा करने के लिए 206 रनों की जरुरत है.

यह भी पढ़ें : भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर शाहिद अफरीदी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बताया कौन सी टीम जीतेगी यह मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *