भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर शाहिद अफरीदी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बताया कौन सी टीम जीतेगी यह मैच

IND vs PAK: एशिया कप 2022 में रविवर को दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार रहे हैं. विश्व क्रिकेट की 2 सबसे चिर-प्रतिद्वंदी टीम मानी जाने वाली भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच लगभग 10 महीनों के बाद कोई मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले यह दोनों टीमें इसी मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एक दूसरे के आमने-सामने हुई थी. उस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
शाहिद अफरीदी ने मुकाबले को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर अभी तक कई सारे दिग्गज अपनी राय दे चूके हैं. इस कड़ी में अब एक और नया नाम पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का नाम भी जुड़ गया है. रविवार को ट्विटर पर अपने फैंस के साथ एक सत्र के दौरान, अफरीदी से शाहीन अफरीदी की चोट से लेकर विराट कोहली के फॉर्म और उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में विभिन्न विषयों सवाल पूछा गया.
इन सवालों के बीच एक प्रशंसक ने उनसे भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के बारे में पूछा. जिसका अफरीदी ने बेहतरीन तरीके से जवाब दिया है. पाकिस्तानी क्रिकेटर होने के नाते फैंस को उम्मीद थी कि, वो इस मैच के विजेता के रूप में पाकिस्तान का नाम लेंगे. लेकिन, उन्होंने इसके जवाब में कहा कि, “यह निर्भर करता है कि कौन कम से कम गलतियां करता है.”
पिछली हार का बदला लेना चाहेगी भारतीय टीम
इस मुकाबले में एक तरफ जहाँ भारतीय टीम अपने पिछले हर का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. वही, दूसरी तरफ बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 8 और पाकिस्तान ने 5 मुकाबले जीते हैं. टूर्नामेंट के पिछले 12 सालों में भारत को सिर्फ एक बार पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है. उनकी एकमात्र हार 2014 में मीरपुर में हुई थी.
यह भी पढ़ें : चेतेश्वर पुजारा ने तूफानी शतक जड़ विराट और बाबर को छोड़ा पीछे, ख़ास मामले में पहुंचे दूसरे स्थान पर