Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही वहां की सियासत गरमाई हुई है. इस बीच जहां राज्य में आज राजद (RJD) और जदयू (JDU) के मेल से बनी सरकार का फ्लोर टेस्ट हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर आज सुबह से ही सीबीआई (CBI) राजद नेताओं के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. इस बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी इसके चपेट में आ गए हैं. सीबीआई ने गुरुग्राम स्थित तेजस्वी यादव के मॉल पर भी छापेमारी की है. मामला अवैध खनन, वसूली और जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है.

तेजस्वी यादव के मॉल पर छापेमारी

Tejashwi Yadav

बता दें कि गुरुग्राम सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूब्स (Urban Cubes) मॉल में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की हिस्सेदारी है. फिलहाल मॉल का अभी निर्माण कार्य चल रहा है. जिसे दोजाना की कंपनी कर रही है. इसके अलावा सीबीआई आज सुबह से बिहार से लेकर झारखंड तक इस मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

एजेंसी ने राजद के 25 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की है. आरोप है कि जब राजद प्रमुख लालू यादव रेल मंत्री थे तो रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए कई जगह जमीन ली गई थी. जिसमें लालू परिवार के सदस्य और उनके करीबियों के नाम से जमीन ली गई थी. इस दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नाम से भी कई जगहों पर जमीन ली गई. जिसे लेकर छापेमारी की जा रही है.

इन नेताओं के यहां सीबीआई की रेड

सीबीआई (CBI) ने बुधवार की सुबह राजद (RJD) के एमएलसी सुनील सिंह, सांसद अशफाक करीमी और सांसद फैयाज अहमद के ठिकानों पर छापेमारी की है. बता दें कि सीबीआई ने यह रेड नौकरी घोटाले के लिए कथित जमीन, अवैध खनन और वसूली की जांच से जुड़े मामले में किया है. इस दौरान सुनील सिंह (Sunil Singh) के घर के बाहर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहें. इसके साथ ही एजेंसी ने झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के यहां भी छापेमारी और उनसे पूछताछ की है.

केंद्र पर लगातार हमलावर हैं रोहिणी

फ्लोर टेस्ट के दौरान ताबड़तोड़ हो रही छापेमारी से महागठबंधन के नेता हैरान हैं और इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं. इस बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) सुबह से हमलावर हैं. वह लगातार ट्वीट करते हुए आपत्तिजनक कड़े शब्दों का प्रयोग कर रही है.

रोहिणी ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए लिखा कि- अपने पोसुआ को डराने के लिए भेजा है। अगले ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है साम, दाम, दंड भेद, फ्लोर टेस्‍ट से पहले कर रहा है यह… पार्टी. इसके बाद लिखा- खिसियानी बिल्‍ली खंभा नोचे. फिर ट्वीट किया, वो डरेगा नहीं, वो झुकेगा नहीं, समाजवादियों की सरकार है झुकेगा नहीं. इसके बाद लिखा तू कर ले चाहे लाख षडयंत्र तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) का परचम रहेगा बुलंद. रोहिणी ने आगे ट्वीट किया, मनुवादियों का यही विचार है, समाजवादियों की सरकार देना उखाड़ है.

ये भी पढ़ें- राहुल नहीं इस दिग्गज को अध्यक्ष बनाने जा रही हैं Sonia Gandhi, विदेश जाने से पहले सौंप सकती है कमान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *