April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए जारी हुई नई आरक्षण सूची, 269 सीटों में हुआ बड़ा उलटफेर, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान?

0
UP Nagar Nikay Chunav

UP Nagar Nikay Chunav 2023 : यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. सरकार ने 762 में से 760 नगर निकायों में सीटों के आरक्षण की घोषणा कर दी है. जिसमें 17 नगर निगमों में महापौर, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों के अध्यक्ष की सीटें शामिल हैं. इसके साथ ही 5 दिसंबर 2022 को जारी की गई अंतिम अधिसूचना का रद्द कर दिया गया.

महिलाओं के लिए 73 सीटें आरक्षित

आरक्षण सूची को जारी करते हुए यूपी के नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि- “हमने कहा था बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) हम नहीं कराना चाहते हैं. उप्र. राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग की संस्तुतियों के अनुरूप ही सीटों का आरक्षण किया गया है.”

एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि- “आयोग ने कहा था कि यह बहुत बड़ा राज्य है कई लोग असंतोष भी कर रहे थे. अब आयोग के परिवर्तन से फायदे हुए हैं, 39 नगर पंचयतो में अनुसूचित जाति का कोई प्रतिनिधित्व नहीं था लेकिन अब बहुत फर्क पड़ा है. अब केवल 14 जिले ऐसे रह गए हैं, जहां अनुसूचित जनजाति के लिए पहले 1 सीट थी अब 2 सीट हो गयी हैं. वहीं नगर पालिका में 73 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.”

6 अप्रैल तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ती

नगर विकास मंत्री एके शर्मा

नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने आगे कहा कि- “इस प्रस्तावित आरक्षण पर छह अप्रैल को शाम छह बजे तक आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकती हैं. ये आपत्तियां गोमतीनगर विस्तार स्थित नगरीय निकाय निदेशालय में भी भेजी जा सकती हैं.”

 उन्होंने कहा कि- “छह अप्रैल तक आई आपत्तियों की जांच और निस्तारित करने के बाद नगर विकास विभाग अंतिम आरक्षण जारी करेगा, जिसे राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप दिया जाएगा. इसके बाद आयोग नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) के तारीखों की घोषणा करेगा.”

269 सीटों के आरक्षण में हुआ बदलाव

बता दें कि पिछले आरक्षण सूची के मुकाबले जारी हुए नए प्रस्तावित आरक्षण में 269 सीटों के आरक्षण में बदलाव हुआ हैं. पहले नगर पंचायतों में महिलाओं के लिए 182 सीटें आरक्षित थीं अब इनकी संख्या बढ़कर 209 हो गई है. नगर पालिका परिषद में भी महिलाओं के लिए पहले 67 पद आरक्षित थे. जबकि इस नयी सूची में यह संख्या बढ़कर 73 हो गई है.

जबकि सभी नगर निकायों (UP Nagar Nikay Chunav) की बात की जाए तो महिलाओं के लिए आरक्षित पदों की संख्या 255 से बढ़कर 288 हो गई है. वहीं, एससी के लिए आरक्षित पदों की संख्या 102 थी जो अब बढ़कर 110 हो गई है. ओबीसी को जितनी सीटें पहले मिली थीं, उतनी ही अब भी हैं. वहीं, कुल 100 सीटों के आरक्षण में बदलाव हुआ है.

 

ये भी पढ़ें- वडोदरा में रामनवमी शोभायात्र पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, जहांगीरपुरी में इजाजत के बिना राम भक्तों ने धूम-धाम से निकाला जुलूस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *