March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच, जानें कब और कहाँ देखें मैच

0
CSK vs GT

CSK vs GT : इंतजार की घड़ियां खत्म होने के साथ ही आईपीएल का 16वां सीजन (IPL 2023) शुक्रवार को शुरू होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच आज शाम के 7:30 बजे से  मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

हार्दिक पंडया की कप्तानी वाली गुजरात ने जहां अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब पर कब्जा जमाकर सभी को हैरान कर दिया था. तो वही, एमएस धोनी के नेतृत्व में सीएसके, कुल चार बार आईपीएल खिताब को अपने नाम कर चुकी है. हालांकि चेन्नई का प्रदर्शन IPL 2022 में काफी निराशाजनक रहा था और वह पॉइंट्स टेबल पर 10 में 9वें स्थान पर रही थी. ऐसे में गुरु धोनी और शिष्य हार्दिक के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है.

रोमांचक मुकाबले की रहेगी उम्मीद

CSK vs GT

CSK vs GT : दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो, अभी तक तो हार्दिक की टीम सीएसके के ऊपर पूरी तरह से हावी रही है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों मैचों में गुजरात ने क्रमश: 3 और 7 विकेट से जीत हासिल की है. ऐसे में सीएसके की टीम पिछले हार का बदला जरुर लेना चाहेगी.

गुजरात की टीम में जहां कप्तान हार्दिक पंडया, शुभमन गिल, राशिद खान और डेविड मिलर जैसे स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. वही, एमएस धोनी, मोइन अली, बेन स्टोक्स और रविन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों की मौजुदिगी में सीएसके की टीम काफी अनुभवी नजर आ रही है.

कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

IND vs AUS 1st ODI

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच IPL 2023 का पहला मुकाबला, शुक्रवार 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम के 7:30 बजे से शुरू होगा. टॉस होने का समय 7 बजे का है.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

IND vs AUS 1st ODI

भारत में आईपीएल 2023 के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर आप इस मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. वही, अगर इस मैच (CSK vs GT) का आनंद आप फ्री में उठाना चाहते हैं तो आपको बता दूँ कि जिओ टीवी पर भी आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण किया जाएगा. और इसे देखने के लिए आपको कोई फीस भी नहीं चुकानी पड़ेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK vs GT

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे, दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, ड्वेन प्रिटोरियस और प्रशांत सोलंकी

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, केन विलियमसन, केएस भरत, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल और शिवम मावी

यह भी पढ़ें : IPL 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में ड्रोन लाइट शो का होगा भव्य प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *