April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती ने परिवार के 6 सदस्यों को सुलाई मौत की नींद, कई अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी पुलिस

0
6 members of a family Died in Delhi Shastri Park area

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली से आज एक सनसनीखेज माामला सामने आया है. यहां शास्त्री पार्क (Shastri Park) क्षेत्र के एक घर में 6 लोगों का शव बरामद हुआ है. मरने वाले सभी सदस्य एक ही परिवार के हैं. सभी के मौत का कारण मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती को बताया जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक रात को मच्छर भगाने के लिए क्वाइल को जलाया था. जिससे, तकिये में आग लग गई और दो लोगों की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई. इसके अलावा 4 लोगों की मौत अगरबत्ती से निकलने  वाली कार्बन मोनोऑक्साइड से दम घुटने की वजह से हुई है.  वहीं, झुलसे दो लोगों की गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.

कई एंगल से जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल (Shastri Park) पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस घटना की जांच कई एंगल से कर रही है. नार्थ ईस्ट जिला के डीसीपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि-

“गुरुवार रात को पीड़ित परिवार मॉस्किटो क्वाइल जलाकर सोया था और सुबह सभी मृत पाए गए. उन्होंने ऐसी संभावना जताई है कि मास्किटो क्वाइल से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड को रातभर सांस के साथ अंदर लेने के कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल, घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.”

मरने वालों में 4 पुरुष  1 महिला और एक बच्चा

शास्त्री पार्क (Shastri Park) इलाके में हुए इस दर्दनाक हादसे में 4 पुरुष, एक महिला और डेढ़ साल के एक बच्चे की दम घुटने से जान चली गई है. वहीं, परिवार के अन्य दो सदस्यों की मौत तकिये में लगी आग से बुरी तरह से झुलसने की वजह से बताई जा रही है. इसके अलावा हादसे में एक 15 साल की युवती और 45 साल के व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए हैं. जिनका उपचार चल रहा है. वहीं, 22 साल के एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

मॉर्टिन क्वाइल कितना खतरनाक?

6 members of a family Died in Delhi Shastri Park area
शास्त्री पार्क (Shastri Park) में हुए इस हादसे के बाद यह सवाल उठ रहा है कि आखिर परिवार के सदस्य कितनी गहरी नींद में थे कि उन्हें आग लगने और खुद के जलने तक की भनक नहीं लगी?

जिसको लेकर यह कहा जा रहा है कि मच्छर भगाने वाली क्वाइल से निकलने वाली खतरनाक गैसें इंसान के शरीर में धीरे-धीरे भर जाता ही. जिसके बाद व्यक्ति का अचानक से दम घुटने लगता है. यह इतना असरदार होता है कि व्यक्ति की सोते-सोते ही मौत हो जाती है. एक रिसर्च के मुताबिक मच्छर भगाने वाली एक क्वाइल 100 सिगरेट के बराबर होती है.

ये भी पढ़ें- यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए जारी हुई नई आरक्षण सूची, 269 सीटों में हुआ बड़ा उलटफेर, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *