March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वडोदरा में रामनवमी शोभायात्र पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, जहांगीरपुरी में इजाजत के बिना राम भक्तों ने धूम-धाम से निकाला जुलूस

0
Stones pelted at Ram Navami procession in Vadodara

Ram Navami Procession: गुजरात के वडोदरा में रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा (Ram Navami Procession) पर पथराव हुआ है. जानकारी के अनुसार जब शोभायात्रा एक मस्जिद के पास से गुजर रही थी. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा पर पथराव कर दिया.

जिसके बाद वहां इलाके में तनाव का माहौल (Ram Navami Procession) उत्पन्न हो गया. इस दौरान दो पक्ष आमने- सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ. वहीं, इसके अलावा वहां मौजूद गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की गई है. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है.

पथराव पर डीसीपी का बयान

रामनवमी पर निकाले गए शोभायात्रा (Ram Navami Procession) पर हुए पथराव पर वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा कि- “वडोदरा सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था लेकिन कोई तोड़-फोड़ नहीं हुई है, मस्जिद के सामने से जब यात्रा निकल रही थी तब कुछ लोग एकत्रित हो गए थे लेकिन उन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया. इलाके में शांति है, शोभ यात्रा आगे निकल चुकी है.”

वहीं, बजरंग दल के स्थानीय नेताओं का आरोप है कि पहले हो चुकी घटनाओं के बावजूद यहां पर पुलिस की मौजूदगी नहीं थी. जबकि हर साल रामनवमी पर इसी रास्ते से होकर जाने वाली शोभायात्रा (Ram Navami Procession) पर हमला किया जाता है.

आरोपियों की तलाश में खंगाली जा रही सीसीटीवी

https://twitter.com/rabari26/status/1641419271162187776?s=20

घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज निनामा भी मौके पर पहुंचे. यहा उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने घटना के जांच का भी आदेश दिया. जिसके बाद शोभायात्रा (Ram Navami Procession) पर पथराव करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी की तलाशी की जा रही है. बता दें कि घटना के समय शोभा यात्रा भुतली झांपा क्षेत्र से होकर गुजर रही थी.

जहांगीरपुरी में बिना इजाजत निकली शोभायात्रा

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भी तनाव की खबरें सामने आ रही है. पुलिस की इजाजत नहीं मिलने के बाद भी कई हिंदू संगठनों ने रामनवमी पर शोभायात्रा और जुलूस निकाला है. हालांकि इस दौरान उन्हें रोकने के लिए पुलिस मौजूद थी.

लेकिन शोभायात्रा (Ram Navami Procession) में आए भारी संख्या में लोगों ने बड़े ही धूम-धाम के साथ जुलूस निकाला. हिंदू संगठनों का कहना है कि आज हमारे अराध्य भगवान श्री राम का दिन है. ऐसे में हमें जुलूस और शोभा यात्रा निकालने से कोई नहीं रोक सकता.

 

ये भी पढ़ें- इंदौर में रामनवमी के दिन हुआ बड़ा हादसा, महादेव मंदिर में बावड़ी धंसने से 13 श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी ने ली घटना की जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *