April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Atiq Ashraf shot dead: अतीक अशरफ की हत्या पर क्यों बौखलाया विपक्ष, जानें अखिलेश से लेकर ओवैसी तक किसने क्या बोला?

0
Reaction of political personalities on Atiq Ashraf murder

Atiq Ashraf shot dead: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या (Atiq Ashraf shot dead) से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है. विपक्षी दल के नेता योगी सरकार और कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठा रहे है. वहीं, हत्या के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है. इसके अलावा प्रयागराज में आज सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, संवेदनशील इलाकों में लोगों को घरों से बाहर निकलने पर भी रोक लगा दी गई है.

बता दें कि कल शनिवार की रात करीब 10 बजे भारी पुलिस सुरक्षा और मीडियाकर्मियों के बीच शूटरों ने अतीक अहमद और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर दोनों की हत्या (Atiq Ashraf shot dead) कर दी. हत्या के बाद तीनों हमलावरों ने हाथ उठाकर खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा- अखिलेश

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या (Atiq Ashraf shot dead) पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या? इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.” बता दें कि अखिलेश ने दो दिन पहले हुए असद और गुलाम के एनकाउंटर पर भी सवाल उठाया था.

ओवैसी ने कही ये बात

वहीं, घटना पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि- “अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे. उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं. जय श्रीराम के नारे भी लगाये गये. दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है. एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं. ओवैसी ने आगे कहा कि- “जिस समाज में हत्यारे हीरो होते हैं, उस समाज में कोर्ट और इंसाफ़ के सिस्टम का क्या काम?”

एनकाउंटर प्रदेश बना यूपी- मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी अतीक और अशरफ की हत्या (Atiq Ashraf shot dead) पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है.

इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्विट में कहा कि- “देश भर में चर्चित इस अति-गंभीर व अति-चिन्तनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर. वैसे भी उत्तर प्रदेश में कानून द्वारा कानून के राज के बजाय, अब इसका इण्काउण्टर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात.”

ये भी पढ़ें- Atiq Ashraf shot dead: किसी जान पहचना वाले ने कराई अतीक और अशरफ की हत्या!, मीडियाकर्मी के भेष में आए थे सुपारी किलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *