April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Atiq Ashraf shot dead: किसी जान पहचान वाले ने कराई अतीक और अशरफ की हत्या!, मीडियाकर्मी के भेष में आए थे सुपारी किलर

0
Atiq Ashraf shot dead

Atiq Ashraf shot dead: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या (Atiq Ashraf shot dead) कर दी गई है. शनिवार की रात करीब 10 बजे भारी पुलिस सुरक्षा और मीडियाकर्मियों के बीच शूटरों ने अतीक अहमद और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के दौरान मीडिया कर्मी अतीक और अशरफ से सवाल जवाब कर रहे थे. इस बीच मीडियाकर्मी के भेष में आए अज्ञात हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर गोलिया दाग दी. बता दें कि दोनों भाईयों को रुटिन चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था.

मीडियाकर्मी के भेष में आए थे सुपारी किलर

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या (Atiq Ashraf shot dead) करने वाले तीनों आरोपियों ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार पूछताछ में यह बात सामने आई है कि तीनों अतीक और अशरफ की हत्या करने के मकसद से ही प्रयागराज आए थे.

आरोपियों में लवलेश तिवारी बांदा, अरुण मौर्य हमीरपुर और तीसरा आरोपी सनी कासगंज जिले के रहने वाला है. हालांकि पुलिस आरोपियों के बयानों को अभी वेरिफाई कर रही है.

जान पहचान वाले ने कराई हत्या

Atiq Ashraf shot dead

इस बीच खबर यह भी सामने आ रही है कि अतीक और अशरफ के किसी जान पहचान वाले ने ही दोनों की हत्या (Atiq Ashraf shot dead) करा दी है. दरअसल उसे इस बात का डर था कि अतीक और अशरफ की कस्टडी मिलने के बाद वह उनके नामों का खुलासा कर सकता है.

इसके लिए उन्होंने सुपारी किलर को मीडिया कर्मियों के भेष में भेजा था. जिन्होंने कुछ ही सेकेंड में दोनों को मौत के घाट उतार दिया. हमलावरों में दो के पास सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल थी. वहीं, एक के पास ऑटोमैटिक पिस्टल थी.

शाइस्ता परवीन कर सकती है सरेंडर

शाइस्ता परवीन

हत्या के बाद आज प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में अतीक अहमद और अशरफ (Atiq Ashraf shot dead) का पोस्टमार्टम होगा. तीन डॉक्टरों का पैनल दोनों का पोस्टमार्टम करेगा. इस दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी.

वहीं, इसके अभी तक अतीक और अशरफ का शव उनके परिजनों को सौंपने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. खबर यह भी है कि उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही शाइस्ता परवीन आज सरेंडर कर सकती है. गौरतलब है कि 13 मार्च को असद और गुलाम को भी एनकाउंटर में मार दिया गया था.

पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू

घटना (Atiq Ashraf shot dead) के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने का आदेश दिया है. इसके अलावा सीएम योगी ने तीन सदस्यों की ज्यूडिशियल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन करने का भी निर्देश दिया है.

इसके अलावा प्रदेश में अशांती का माहौल न बने इसको लेकर पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, जगह-जगह पर पुलिस मार्च भी निकाला जा रहा है. जबकि प्रयागर में आज बाजार बंद करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान पहुंचे अमित शाह ने कांग्रेस में मचे कलह पर ली चुटकी, कहा- पायलट जी अब आपका नंबर नहीं आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *