April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

घरेलु मैदान पर जीत का लय बरकरार रखने उतरेगी मुंबई, रिंकू सिंह से पार पाने की रहेगी चुनौती, जाने कब और कहाँ देखें मैच

0

MI vs KKR : IPL 2023 में अभी फिलहाल वीकेंड का दौर चल रहा है. शनिवार को 2 रोमांचक मुकाबले का लुफ्त उठाने के बाद अब आज रविवार को भी दर्शकों को 2 कड़ी टक्कर देखेने को मिलेगा.

टूर्नामेंट का 22वां और दिन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच मुंबई के एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. डबल हेडर मुकाबले होने के कारण यह मैच दोपहर के 3:30 बजे से खेला जाएगा.

जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी मुंबई

MI vs KKR

MI vs KKR : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने शुरूआती दोनों मुकाबला गवांने के बाद पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की थी. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की थी.

रोहित ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक जमाते हुए 65 रनों की शानदार पारी खेली थी. वही टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ़ रहा था. हालाँकि स्टार बलेबाज सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म टीम के लिए जरूर एक चिंता का विषय है.

मिला जुला रहा हैं केकेआर का प्रदर्शन

MI vs KKR

MI vs KKR : वही, दूसरी तरफ केकेआर का प्रदर्शन अभी तक टूर्नामेंट में मिला-जुला ही रहा है. गुजरात के खिलाफ एक अविश्वश्नीय जीत हासिल करने के बाद उन्हें अगले मैच में हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पडा. केकेआर की टीम दो जीत और दो हार के बाद  अंकतालिका में चौथे स्थान पर है. स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल की खराब फॉर्म से टीम को काफी नुकासान उठाना पड़ रहा है.

वही, उपरी क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी अभी तक निराशाजनक ही रहा है. हालाँकि इस दौरान टीम के कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह शानदार फॉर्म में नजर आये हैं. रिंकू ने पिछले दोनों मैचों में ताबड़तोड़ बलेबाजी की है. ऐसे में रोहित के लिए रिंकू के तूफ़ान को रोकना बिलकुल आसान नहीं रहने वाला है.

कड़े मुकाबले की रहेगी उम्मीद

MI vs KKR

वानखेड़े की विकेट से तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद मिलती है. अरब सागर से निकटता स्विंग गेंदबाजों को काफी मदद करती है, खासकर दिन के शुरुआती घंटों में यह मदद ज्यादा होती है. लाल मिट्टी की पिच होने के कारण यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल तो मिलता ही है साथ ही बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है.

नई गेंद से बल्लेबाजी करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. लेकिन जैसे खेल आगे बढ़ता है. वैसे पिच आसान होती जाती है और बल्लेबाजों के अनुकूल होती जाती है. ऐसे में फैन्स को दोनों टीमों (MI vs KKR) के बीच एक कड़े मुकाबले की उम्मीद रहेगी.

मुंबई का पलड़ा रहा हैं भारी

MI vs KKR

दोनों टीमों (MI vs KKR) के बीच अभी गए गए मुकाबलों में मुंबई की टीम केकेआर के ऊपर पूरी तरह से हावी रही है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमे मुंबई ने 22 मैचों में जीत हासिल की है. वही केकेआर की टीम केवल 9 मुकाबले ही अपने नाम कर पायी है.

यहाँ देखें मैच का लाइव प्रसारण

MI vs KKR

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग इलेवन

MI vs KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज, एन जगदीसन, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, नेहल वढेरा, अरशद खान, रिले मेरेडिथ

यह भी पढ़ें : हैरी ब्रूक ने जमाया सीजन का पहला शतक, मुकाबले में 23 रनों से जीता हैदराबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *