April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

चोट से उबरकर रविन्द्र जडेजा ने की मैदान में वापसी, नेट्स में गेंदबाजी करते हुए का विडियो आया सामने- VIDEO

0
Ravindra jadeja

IND vs AUS: भारतीय टीम (Indian Criket Team) को अगले महीने घरेलु मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बहुप्रतिक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में हिस्सा लेना है. जिसके पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी जा चुकी है. स्क्वाड में स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra jadeja) का भी शामिल है.

हालाँकि, यह उनके फिटनेस पर निर्भर करेगा. इस बीच टीम मेनेजमेंट और फैंस के लिए एक ख़ुशी की खबर सामने आई है. दरअसल जडेजा (Ravindra jadeja) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नेट में गेंदबाजी करते हुए का विडियो साझा किया है.

नेट में वापस लौटे रविन्द्र जडेजा

बता दें कि यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी है. भारत के लिए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी. ऑस्ट्रलियाई टीम भी इस दौरे पर पूरी तैयारी के साथ आएगी.

टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले जडेजा (Ravindra jadeja) ने भी अपनी तैयारी शुरू करते हुए मैदान पर वापसी की और नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने कैप्शन में लिखा, “लेफ्ट आर्म अराउंड”.

रणजी ट्राफी में दिखा सकते हैं जलवा

Ravindra jadeja

रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप के दौरान चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी T20 World cup 2022 में हिस्सा नहीं ले पाए. उन्होंने अपना आखिरी मैच 31 अगस्त को दुबई में हांगकांग के खिलाफ खेला था. जड्डू को हाल ही में बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था. लेकिन, पूरी तरह से फिट नहीं हो पाने के कारण वो इस दौरे से भी बाहर हो गए थे.

जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी वापसी होगी. राष्ट्रीय टीम में वापसी करने से पहले जडेजा (Ravindra Jadeja) घरेलु क्रिकेट में हिस्सा लेंगे. जडेजा 24 जनवरी से तमिलनाडु के खिलाफ खेले जाने वाले सौराष्ट्र के आखिरी ग्रुप मैच में खेलते हुए दिखेंगे. यह मैच चेन्नई में खेला जाना है. जडेजा इस मैच के जरिए अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करने का प्रयास करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत का स्क्वाड

Ravindra jadeja

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल की पारी की ड्रेसिंग रूम में हुई जमकर सराहना, विराट ने कहा- यह देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात- VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *