April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

फारूक अब्दुल्ला ने शंकराचार्य से की राहुल गांधी की तुलना, बताया कब और कैसे खत्म होगा आतंकवाद

0
Farooq Abdullah on Rahul Gandhi

Farooq Abdullah on Rahul Gandhi: फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने यात्रा के जम्मू पहुंचने पर राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है. गौरतलब है कि गुरुवार की शाम राहुल के नेतृत्व में कन्याकुमारी से निकली भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव जम्मू में प्रवेश कर गई है.

यात्रा के जम्मू में प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ें. इस दौरान फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने राहुल की तारीफ करते हुए उनकी तुलना शंकराचार्य से कर दी.

शंकराचार्य से की राहुल गांधी की तलुना

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पहुंचने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ करते हुए कहा कि- “सदियों पहले शंकराचार्य यहां आए थे. वह तब चले जब यहां सड़कें नहीं थीं, लेकिन जंगल थे. वह कन्याकुमारी से पैदल चलकर कश्मीर गए थे.”

अब्दुल्ला ने आगे कहा कि- “राहुल गांधी दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने उसी कन्याकुमारी से यात्रा निकाली और कश्मीर पहुंच रहे हैं.” अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि- “ये राम और गांधी का देश है.”

भारत को एक करने का प्रयास- फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि- यह यात्रा नफरत के खिलाफ देश को एकजुट करने के लिए है. यह गांधी और राम का देश है, जहां हम सभी एक हैं. उन्होंने कहा, “उद्देश्य भारत को एक करना है.

भारत में नफरत पैदा की जा रही है और धर्मों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है. गांधी और राम का भारत वह था जहां हम सब एक थे. यह यात्रा भारत को एक करने का प्रयास कर रही है. इसके दुश्मन भारत, मानवता और लोगों के दुश्मन हैं.”

आतंकवाद को लेकर कही ये बात

इस दौरान फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने आतंकवाद को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि- “मैं आपको अपने खून से लिखित में देने जा रहा हूं कि आतंकवाद जिंदा है और यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक आप पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे.”

कांग्रेस ने बताया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जम्मू-कश्मीर चरण के दौरान फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जैसे कई प्रसिद्ध राजनीतिक नेताओं ने भाग लिया. गौरतलब है कि इन नेताओं ने पहले भी कई मौके पर राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ कर चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर भारत से ब्रिटेन तक बवाल, विदेश मंत्रालय ने कहा- छवि बिगाड़ने की कोशिश, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *