May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शुभमन गिल की पारी की ड्रेसिंग रूम में हुई जमकर सराहना, विराट ने कहा- यह देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात- VIDEO

0
Shubman Gill

IND vs NZ: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराकर सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की. युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दोहरा शतक लगाकर टीम की इस जीत के हीरो बने.

गिल (Shubman Gill) ने 149 गेंदों पर 208 रनों की शानदार पारी खेली. वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए. उनकी इस शानदार बल्लेबाजी का जश्न भारतीय टीम ने केक काटकर मनाया. इस दौरान विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने इसकी तारीफ़ की.

विराट कोहली ने की तारीफ

विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की पारी की तारीफ़ करते हुए कहा कि  ”यह एक अविश्वसनीय पारी थी और मेरा सौभाग्य था कि मैं इसे देख पाया. गिल के छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 40 रन भी नहीं बना पाया. ऐसे में उसने लगातार रन बनाए. यह कभी भी आसान नहीं होता है. उन्होंने इस बात को साबित कर दिया कि क्यों लोग उनकी तारीफ करते हैं. वह भविष्य में भी इस तरह की पारियां खेलेंगे.”

हार्दिक पंडया ने भी सराहा

Shubman Gill

आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कप्तान हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) ने भी उनकी इस लाजवाब पारी की सराहना की. हार्दिक ने कहा “अगर शुभमन दोहरा शतक नहीं लगा पाते तो भी वह खुश होते. यह मेरे लिए उनकी बेहतरीन पारियों में एक हैं. उन्होंने कई शानदार शॉट लगाए. आमतौर पर मैचों के दौरान मेरे रोंगटे नहीं खड़े होते, लेकिन उनके दोहरे शतक के बाद ऐसा हो गया.”

कोच राहुल द्रविड़ ने कही ये बात

Shubman Gill

टीम इंडिया को कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, ”उन्होंने अपनी क्षमता को साबित किया है उनके बल्ले से ऐसी कई ओर पारियां देखने को मिलेगी.” गिल (Shubman Gill) की पारी को सूर्यकुमार यादव ने ‘चाबुक’ करार दिया. युजवेंद्र चहल ने मजाकिया अंदाज में कहा, ”मैंने उन्हें जैसा सिखाया था, उन्होंने वैसा ही किया. मैंने कहा था कि जब आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो 50 ओवर खेलकर आइए. उन्होंने ऐसा ही किया.”

यह भी पढ़ें : त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम ने की जीत के साथ शुरुआत, मेजबान साउथ अफ्रीका को 27 रनों से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *